Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

कॉन्फिडेंस बढ़ाएं - इन 5 तरीकों से Confident Kaise Bane | Trending Gyan

दोस्तों जब भी बात आती है कि एक कॉन्फिडेंट पर्सन कैसे बना जाए - कॉन्फिडेंस कैसे बढ़ाएं तो भाई कुछ कॉमन एडवाइज सुनने को मिलती है। जैसे खुद के बारे में पॉजिटिव सोचो, खुद में कॉन्फिडेंस रखो, बैक को सीधा करके चलो, अच्छे कपड़े पहनो आई टू आई कांटेक्ट बना के बात करो वगैरा वगैरा। Confident Kaise Bane लेकिन ये सब चीजें हम आपको इस आर्टिकल में नहीं बताने वाले क्योंकि हमें पर्सनली हमारे रिसर्च और एक्सपीरियंस इसके बाद लगता है कि यह सब चीज सिर्फ एक हिस्सा है कॉन्फिडेंस ग्रो करने का। दोस्तों क्या सिर्फ ये कुछ चीजें करने से कोई पर्सन हमेशा के लिए ट्रूली कॉन्फिडेंट बन सकता है? खैर हमारे अकॉर्डिंग कॉन्फिडेंस एक एक्सटर्नल चीज़ होने से कई गुना ज्यादा एक इंटरनल बिलीफ, परसेप्शन, और थॉट है जिसे हम आर्टिकल में आगे डिटेल में डिस्कस करेंगे। तभी तो कहा जाता है कि जैसा आप सोचते हो वैसे ही आप बनते हो तो अगर आप सच में अंदर से कॉन्फिडेंट फील करना चाहते हो और एक ट्रुली कांफिडेंट पर्सन बनना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए। इस आर्टिकल में आप जानोगे की आखिर ये रियल कॉन्फिडेंस क्या होता है औ...