New Year is the time or day at which a new calendar year begins and the calendar's year count increments by one. Many cultures celebrate the event in some manner, and the 1st day of January is often marked as a national holiday.
Here is a poem from me.
19-20 का फर्क दिखा गया, साल ये बड़ा अनोखा है।
मेरी तरफ से यह पेशकश जिसमें पूरे साल का लेखा-जोखा है।।
चौथी बार क्लीन सिटी का अवार्ड जीता शहर इंदौर
CAA के आने से मच गया हल्ला चारों ओर।
Bajaj ग्रुप के चेयरमैन थे तब राहुल बजाज
खेलो इंडिया का तब उड़ीसा में हुआ शानदार आगाज।।
T20 में 7 ओवर मेडन करा कर बने बुमराह The only bowler
दिल्ली की गद्दी पर फिर बैठ गए the man with long Muffler।
न्यूजीलैंड के क्लीन स्वीप से खुशी की दौड़ी खूब लहर
कोरोना के पेशेंट की आ गई केरला से पहली खबर।।
गली ब्वॉय को फिल्म फेयर तो जोकर को मिल गया ऑस्कर
फाइनल अंडर-19 में बांग्लादेश से इंडिया टीम में रह गई थोड़ी कसर।
2 दिन के दौरे पर ट्रंप, स्वामी विवेकानंद से बन गए meme मैटेरियल
WHO ने नाम दिया covid-19 जिससे नहीं था कोई फैमिलियर।।
केरला, मुंबई ,बेंगलुरु से दिल्ली तक
फैली corona की टांग थी
CAA को वापस लेने की हुई फिर तेज मांग थी।
Women's T२० में भी ऑस्ट्रेलिया से मिली तब हार थी
जनता कर्फ्यू को बाहर निकलने पर तो पड़ी कईयों को मार थी।।
रेलवे, एयरपोर्ट मेट्रो के बंद होने से अर्थव्यवस्था पड़ी मंदी थी
जानवर तब खुले खुले पूरी मानव जाति zoo में जैसे अब बंदी थी।।
इलाज का कुछ पता नहीं पहचान तो बस सर्दी खांसी थी
7 साल बाद आखिर निर्भया के कातिलों को मिली तिहाड़ में फांसी थी।।
पूरी दुनिया को जब hydroxychloroquine की scarcity थी
भारत के पास तब सबसे ज्यादा इसकी productivityथी।।
फीफा वर्ल्ड कप और टोक्यो ओलंपिक भी अब टल गई
Date अब सबकी extention थी।।
आजादी के बाद तब देश में हुई
पहली बार सबसे ज्यादा migration थी।।
20 लाख करोड़ के पैकेज का किया सीतारमण ने बड़ा ऐलान
कैंसर के वजह से चल बसे अभिनेता तभी इरफान खान।
इतना भी नहीं कैंसर ने ही लेली फिर ऋषि कपूर की भी जान।।
लॉकडाउन पर लॉकडाउन से हो गई सबको अब frustration
और करते भी क्या एक यही तो था अच्छा सा solution।
Nature पर किए जुल्मों से ले रही थी पूरी दुनिया एक सीख थी,
आयी तभी खबर आंध्रा से हुई गैस लीक थी।
फिर हो गई पुरानी बातें ताजा और दूर होकर भी सब पास आ गए,
रामायण महाभारत की वह गाथाएं दूरदर्शन पर फिर वापस आ गए।
2 गज की दूरी mask है जरूरी को सपने अब मान लिया,
पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट में भारत दूसरे पायदान पर आ गया।।
आंखें सबकी नाम कर गई सुशांत के खुदकुशी की खबर ने
सुसाइड को मर्डर myth बना दिया मीडिया के रिपोर्टर ने।
कोरोना से ज्यादा इन टीआरपी गेनर को मिली लाईमलाईट थीं
Ed समन, drug case , और nepotism पर होने लगी fight thi।।
Chinese apps ban कि लिस्ट में pubg और tiktok lite थी,
Carryminati पर हुई तब लाइक्स and subscribe की बरसात थी।
वीडियो डिलीट होने से करोड़ों की दिली दुखाई थी।।
Vaccine का कुछ पता नहीं lockdown करके सब मौन था,
सब तो बस यही पूछते कि रसौड़े में कौन था।।
MS Dhoni का retirement प्रणव मुखरजी की passing away से हो गई सबकी आंखे अब नम सी
सबके मन में यही था अब दोबारा कोई साल ना आए २०२० सी।।
NOVEL कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है जैसे हेलो ट्यून सुनके सबके जब पक गए
बिहार में नीतीश कुमार और US में john Biden के तो थाक अब जम गए।।
प्राइमरी सेक्टर की उंखड़ी सास
मैन्युफैक्चरिंग की तो पहले से हालत खस्ती थी।
सर्विस सेक्टर के तो लॉकडाउन में बहुत मौज मस्ती थी।।
राम मंदिर के भव्य समारोह से मानो हो गया सबका मन आनंद विभोर
ना जाने कैसा आया ट्रेंड की विनोद विनोद का मचने लगा शोर ।।
आईपीएल का आखिरकार हुआ आगाज मुंबई इंडियंस के सर फिर एक ताज हुआ
Abnormal si पड़ी दुनिया अब नॉर्मल होने लगी
Unlock की प्रक्रिया अब धीरे-धीरे पूरे देश में शुरू होने लगी।।
ताली बजाना दीप जलाना कर लिए सारे तामझाम
अब सब आने लगे करने अपना अपना काम- धाम।
Saahin बाग के धरना करता ,किसान बिल के विरोधी
अब सब पटरी पर आ पड़े है।
पर खतरा अभी टला नहीं है
वैक्सीन अभी ट्रायल पर है
कोई proper इलाज अभि निकला नहीं है।।
Mask को नियमित प्रयोग में लाना होगा
वरना कनोरोना का न्यू स्ट्रेन भी आ गया है
एक नया लॉकडाउन तब देखना होगा,
Good one ,
ReplyDeleteFabulous....👌👌
ReplyDelete