Skip to main content

Vedantu App क्या है और कैसे इसे use करें?

Vedantu app kya hai और Kaise use Kare in Hindi

Vedantu एक भारत में बना e-learning app है, जिसका उपयोग कर आप class 1 से class 12 तक का live classes कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में यह भारत का सबसे तेज़ी से उभरता एजुकेशनल प्लेटफार्म है। आप लाइव क्लासेज के साथ साथ study material भी प्राप्त कर सकते हैं। क्लास 1 से क्लास 12 तक के बच्चों के लिए Scholarship, Quiz, Test इत्यादि जैसे सुविधाएं मौजूद है। Vedantu App में ICSE, CBSE, IIT, JEE, NEET या किसी अन्य बोर्ड के अनुसार study materials उपलब्ध है। आपको इस आर्टिकल में Vedantu App के बारे में पर्याप्त जानकारियां मिलेंगी, अब बताते है कैसे इस एप्प को use करना है।


Vedantu app kya hai kaise use kare
Vedantu app kya hai | kaise use kare


Vedantu App कैसे use करें?

Vedantu ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर में जाकर Vedantu App को इनस्टॉल करना होगा।

Vedantu App open करने पर आपसे कुछ permission मांगा जाएगा जैसे device location, आपको इसे access कर देना है।

Vedantu आपकी लोकेशन का सम्मान करता है और वो किसी और के साथ आपके लोकेशन को शेयर नहीं करेगा। आप सुनिश्चित करने के लिए इसका privacy policy पढ़ सकते हैं।

App में अगली चीज जो होगी वो होगी आपसे रजिस्टर या लॉगिन करने को कहा जाएगा, आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर लॉगिन करना होगा।

आपको थोड़ी ही समय में एक OTP (One Time Password) आएगा, आपको ओटीपी एंटर का वेरीफाई करना होगा, ऐसे करने पर आप Vedantu App के होम स्क्रीन पर आ जायेंगे।



Vedantu App के होम स्क्रीन पर आपको निम्न फीचर्स मिलेगा जो इस प्रकार होगा:

  • Join Courses for free
  • Quick access
  • Attend live classes
  • Scholarships, Rewards & Results
  • Lectures with Live Quiz
  • Micro courses – Topic wise
  • Choose your Micro courses 

1. JoinCourses for free

Vedantu के Join Courses for free फीचर का use करके आप मुफ्त में अपनी पढ़ाई कर सकते है, जैसे ही आप इस पर click करेंगे तो आपसे Target सेलेक्ट करने कहा जाएगा। आपको निम्न Target दिया जाएगा:

  • CBSE 2021
  • ICSE 2021
  • Maharastra Board 2021


आप जैसे ही अपना board सेलेक्ट करेंगे आपको उससे सम्बंधित चीज़े Vedantu App दिखायेगा। Target select करने के पश्चात आपको enroll की बटन दिख जाएगी आप उस पर टैप कर कोर्स को join कर सकते हैं। आपसे अब ईमेल एड्रेस एंटर करने को कहा जाएगा, इसे एंटर कर Let me in बटन पर टैप करना पड़ेगा। इतना करने के बाद आप थोड़ी देर में एनरोल हो जायेंगे और आपको welcome लिखा एक नोट मिलेगा। अब आप बिल्कुल स्वतंत्र है अपने बोर्ड से जुड़े live classes से अपनी पढाई पूरी करने के लिए।




2. Quick access

Quick access ये वेदांतू ऐप का दूसरा फीचर है एप्प का इसमें निम्न फीचर रखे गए है, जिसका use कर आप उन्हें बिना समय गंवाए जल्दी से इस्तेमाल में ला सकते है।

  • Scholarship
  • Vocabulary
  • Micro courses
  • BrainyBot
  • Daily News
  • Special Quiz
  • Get Punny
  • Concept Videos
  • Keep Learning
  • Brain Food
  • Study Material
  • Quiz Spot

Vedantu+kya+hai+or+vedantu+teacher+kaise+bane
source: vedantu.com

Read Also | Unacademy क्या है, Unacademy Learning और Educator App क्या है?

3. Attend live classes

जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है Attend live classes में जिस भी subject की live class चल रही होगी। उसकी जानकारी मिलेगी साथ ही इस सेक्शन को जैसे ही आप ओपन करेंगे आपको past classes की जानकरी भी दी जाएगी। Live classes की जानकारी के लिए आपको उस क्लास पर टैप करना होगा तब आपको निम्न जानकारी क्लास के बारे में दिया जाएगा:

  • किस सब्जेक्ट की क्लास है।
  • कौन आपको पढ़ायेगा।
  • कितने बजे शुरू होने वाली है ।
  • कितने देर (Duration) की क्लास है।


4. Lectures with Live Quiz

इसमें आपको Lectures with Live Quiz फीचर का यूज़ करना होता है। लाइव क्लास शुरू हो जाएगी जिसमे आपको पढाई के साथ साथ क्विज questions भी पूछे जायेंगे।




5. Micro courses – Topic wise

Micro courses – Topic wise फीचर में आपको हर कोर्स में भारी डिस्काउंट मिलेग। यह एक छोटा छोटा कोर्स होता है जैसे किसी chapter का कोर्स। इसका course price जिसके कारण इसे हर कोई खरीद कर अपना पढाई कर सकता है।


6. Study material कहां मिलेगा 

नीचे मेन्यू में आपको Study ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप कर करेंगे तो जी आपने रजिस्टर करते समय क्लास और बोर्ड सेलेक्ट किया था उसके अनुसार सभी subjects के स्टडी मटेरियल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

आप पढ़ने के लिए टैप कर ओपन कर लीजिये आपको उस subject के सभी topic मिलेंगे और जो भी topic पढ़ना चाहते है उस पर टाइप करके search कर सकते हैं।




7. Test कैसे दे 

मेन मेन्यू में नीचे के तरफ आपको एक Test ऑप्शन दिखेगा आपको सिर्फ उस पर टैप कर देना है।

Test को दो सेक्शंस में बाटा गया है:

  1. All - इसमें आपको जो Live Contest चल रहे है उनकी लिस्ट मिलेगी। Test देने के लिए आप Attempt now पर क्लिक कर सकते हैं।
  2. Attempted - इस सेक्शन में आपने जो टेस्ट दे चुका है उनकी लिस्ट देख सकते है। और आपने कितना स्कोर किया आपको वो भी देखने को मिलेगा।


Vedantu App Contact Details

Vedantu App Download: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vedantu.app

Vedantu Official Website: https://www.vedantu.com/

Vedantu YouTube Channel: https://youtube.com/c/VEDANTUNEETMADEEJEE

Vedantu Twitter: https://twitter.com/vedantu_learn


Vedantu Master Teacher's Name:

  • Dr. Vani Sood 
  • Arvind Arora
  • Ambika Gopal
  • Sibon Tarafdar
  • Vaibhav Maheshwari
  • Bhavdeep Sethi


हालांकि Vedantu में अनेक मास्टर टीचर हैं जो बहुत अच्छा पढ़ते हैं लेकिन सबका नाम लिस्ट तैयार करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इसी लिए मैंने कुछ प्रसिद्ध Vedantu Master Teacher का नाम लिख दिया है।


Vedantu Teacher कैसे बने



शिक्षक बनना आसान नहीं होता, लेकिन जिन्हें पढ़ना अच्छा लगता है और वो खुद पर विश्वास करते हैं। वो एक अच्छा शिक्षक बन सकते हैं। आपको Vedantu Master Teacher बनने के लिए एक सिंपल सा फॉर्म भरना होता है। Vedantu की टीम बेस्ट प्रोफ़ाइल को पसंद करेगी। फिर आपको एक डेमो वीडियो बनना पड़ेगा अगर आप सफल होते हैं तो आपको vedantu टीचर बना दिया जाएगा।



What is Vedantu App in English



Vedantu is an e-learning company that features an online platform that features real-time personalized learning. It provides a software platform connects tutors and student which provides real-time one to one teaching to students online.


Vedantu Result Showcase

Vedantu JEE Result

NEET Result from Vedantu


इस आर्टिकल में आपको पता चला Vedantu App क्या है और कैसे इस एप्प का use करके आप कैसे live classes, study materials, live quiz जैसे सुविधाएं ले कर पढाई कर सकते हैं। मैंने अंत में आपको ये भी बताया कि Vedantu के कुछ मास्टर टीचर का नाम, आप Vedantu Teacher कैसे बने और कैसे आप Vedantu से संपर्क कर सकते हैं। आशा करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आप इस जानकारी को अपने प्रिय के साथ जरुर शेयर करें और कुछ सवाल मन में हो तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें।

Comments

  1. Bhut achha btaye ho, vedantu ke baare me Jaan kar achha laga.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular

Instagram Bio for Girls - Engaging Instagram Bio Ideas Every Girl Should Try

In this comprehensive guide, we present you with a curated list of captivating and engaging Instagram bio for girls means ideas specifically designed for girls. Your Instagram bio is the first impression you make on your profile visitors, so it's crucial to make it compelling, unique, and reflective of your personality. We understand the importance of standing out in the crowded social media landscape, which is why we've compiled a collection of bio ideas that will help you shine and attract the right audience. Your Instagram bio is the gateway to showcasing your unique personality and captivating your audience. As a girl on Instagram, you have the opportunity to create a bio that not only represents who you are but also stands out from the crowd. In this article, we will explore the art of crafting an engaging Instagram bio that leaves a lasting impression. instagram-bio-for-girls Let's dive in! 1. Show Your Personality: Inject your bio with a splash of personality and

Stylish Comments for Facebook that get attention | Trending comments for Facebook

Facebook Comments  Looking to add some flair and elegance to your Facebook interactions? Look no further! In this era of social media, standing out with your comments is essential. Whether you're complimenting a friend's photo or expressing your thoughts on a post, the right words can make all the difference. That's why we've compiled a collection of the best stylish comments for Facebook, designed to captivate attention and leave a lasting impression. Get ready to elevate your social media game with these trendy and fashionable comments that are sure to make you the talk of the town. Let's dive into the world of creativity and find the perfect words to enhance your Facebook presence. पुलिस ''' कि '' # हटती ''तो '' # सबकी ''फटती है. __''लेकिन'' जब '''' # अपने_भाई ''''की फोटो FB pEडलती है , तो अच्छे अच्छो की जलती है...!!! ... ★★★★ ★ सलमान__कि__किक__और__मेरे #भाई_कि_pick__ब

Four Most Beautiful Wedding Traditions Around Globe

Four  Most  Beautiful Wedding Traditions  Around Globe The term ‘wedding’ is simply or broadly known by everyone. In every type of religion, country, you see about it and there is always a desire to know about it to know the culture and tradition by which it takes place. So for that, we are going to elaborately know about it that what it is and how is it different in every religion or country. So let’s get started to know some World beautiful wedding traditions.  Most Beautiful wedding Traditions around Globe  A  wedding is a ritualistic event where two peoples are united in a system of marriage. The word ‘marriage’ is a union of at least two individuals (partners) at a physical & psychological level. The way of getting married or wedding varies from place to place. Let’s have a look at  Four Beautiful Wedding Traditions Around Globe.   1.     Russian wedding Tradition A Russian wedding is varied or different from other wedding traditions weddings are common in Russia, the pe