Krishna Janmashtami (Gokulashtami) Hardik Shubhkamnaye Wishes with Images in Hindi
जन्माष्टमी पर, महामारी के समय में, समय निकालकर सुन्दर Krishna Janmotsav Wishes in Hindi (विशेस) अपने प्रियजनों को भेजें।
कृष्ण जन्माष्टमी क्या है?
जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है, जो भगवान कृष्ण का जन्मदिन मना रहा है। जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी बड़े उत्सव का दिन है। पौराणिक कथा के अनुसार, कृष्ण का जन्म अष्टमी (आठवें) को कृष्ण पक्ष में या भाद्रपद (अगस्त-सितंबर) के अमावस्या चरण में हुआ था। कृष्ण अपने माता-पिता, देवकी और वासुदेव की आठवीं संतान भी हैं।
दही हांडी उत्सव...
जन्माष्टमी पर सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक दही हांडी को गोकुलाष्टमी पर मुंबई में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस साल, कोरोनोवायरस महामारी के कारण, दही हांडी के आयोजकों ने उत्सव को रद्द कर दिया है।
Sri Krishna Janmashtami Shubhkamnaye Wishes in Hindi | Gokulashtami Wishes
नंद का दुलारा, देवकी का प्यार
यशोदा की आंख का तारा जय हो तेरी गोकुल की ग्वाला
पेड़ा हरो हम सब ये वतन है हम सबकी
आब ते दरश
दीखो भवगान
जय हो
जय नटखट
नंद लाला
वृंदावन का यारा
तेरी सदा
है जय
जय कारा!
हैप्पी जनमस्थामी!
लोगो की रक्षा करे
एक अनगली पार
पावद उताय
उससी कन्हैया की
यद दिलाना
जन्माष्टमी का पावन
दिन आया
हैप्पी जनमस्थामी!
गोकुल मेरे जो
करे निवास,
गोपीयो संग जो
रचे रास,
देवकी-यशोदा जिन्की
माईया,
ऐस हमरे किशन
कन्हैया।
कृष्ण आपकी सभी
मनोकामनाएं पूरी करें।
हैप्पी जनमस्थामी!
लोगो की रक्षा
करे
एक अनगली पार
पावद उताय
उससी कन्हैया की
यद दिलाना
जन्माष्टमी का पावन
दिन आया।
हैप्पी जन्माष्टमी
माखन का कटोरा,
मिश्री का
थाल,
मिट्ठी की खुश्बू,
बरिश की
इल्हार,
राधा की उममीद
कन्हैया की
प्यार
मुबारक हो आपको
जन्माष्टमी का तुहार
वो कला, बाँसुरी
वाला
आसी रास रचाया
सुभ-बुद्ध अपनि
कहउँ गोपीयन
मुरली आसी मधुर
बाजै
जनमदीन है आज
हमें नटखट
का
कान्हा जीस सब
लोग बुलाय
जन्माष्टमी की शुभकामनये!
कभी अपना गौर
किया है?
RADHE
जरा सोचिए ये
शब्द बोलें
बहुत धीमा
राह-डे
मीन्स गिव मी
डायरेक्शन ..!
हैप्पी जनमस्थामी ।।
कान्हा के कदमो
पे कदम
बमते चलो।
अब मुरली नहीं
तोह सीटी
बाजे चलो।
राधा तो घर
घर वालयेंगे
हाय
मागर तब तक
गोपीया पतते
चलो!
हैप्पी जन्माष्टमी।
कन्हैया हमरे दुलारे,
वाही सबसे प्यारे,
माखन के झूठे
जयदे,
गोपिया देखकर अक्षित
हो जाए,
लेकेन सबके रखवाले,
तबि को सबि
के दुलारे
हैप्पी जन्माष्टमी
कन्हैया हमारे दुलारे,वही सबसे प्यारे,माखन के लिए झगड़ जाये,गोपिया देखकर आकर्षित हो जायेलेकिन सबके रखवालेतभी तो सभी के दुलारे
Comments
Post a Comment