15th अगस्त 1947 की उज्ज्वल सुबह को भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की। तब से इस दिन को आखिरकार स्वतंत्रता दिवस के रूप में घोषित किया गया और पूरे देश में हर साल मनाया जाने लगा। इस दिन को भारत में एक राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है जो यूनाइटेड किंगडम से देश की स्वतंत्रता की याद दिलाता है। स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में खुशी और उत्साह से मनाया जाता है। यहां तक कि स्कूलों, कॉलेजों और कामकाजी स्थानों पर भी झंडोत्तोलन किया जाता है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दिन लोग पतंग उड़ाते हैं जो इस दिन के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण है। पूरे बाजार क्षेत्र और स्थानों पर आप कपड़े, रिस्टबैंड, और अन्य वस्तुओं और उपहारों में तिरंगे के सामान का उपयोग देख सकते हैं। आप हर जगह देशभक्ति को देख और महसूस कर सकते हैं।
इसके अलावा, जो भारतीय विदेशी भूमि में रह रहे हैं, वे भी इस दिवस को अपने स्वयं के विरासत वाले राष्ट्र को याद करने और श्रद्धांजलि देने के लिए मनाते हैं। वे इस दिन को "भारत दिवस" (Swatantrata Diwas) के रूप में मनाते हैं।
Celebrate Freedom: With Independence Day Quotes | Wishes | Messages | Images
Celebrate Happy Independence Day - Quotes, Wishes, Messages, and Images
दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान।
हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान।
जान लुटा देगे वतन पे हम, हो जाएंगे कुर्बान।
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।।
Happy Independence Day
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।
Happy Independence Day 2023
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर जा के देख लेना।
Happy Independence Day
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Happy Independence Day 2023
दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान।
हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान।
जान लुटा देगे वतन पे हम, हो जाएंगे कुर्बान।
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।।
Happy Independence Day
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं।
सर हमेशा ऊचा रखना इसका, जबतक तुझमे जान हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से ख़ूबसूरत कोई सनम नहीं होता।
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमटकर कर मरे है कई,
मगर तिरंगे से ख़ूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे।
लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा।
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा।
मैं रहू या न रहू पर ये वडा है तुमसे मेरा,
मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा।
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिन में हिंदुस्तान रखता हूं!!
हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत
ना मरो सनम बेवफा के लिए
दो गज जमीन नही मिलेगी दफन होने के लिए
मरना है तो मरो वतन के लिए
हसीना भी दुप्पटा उतार देंगी तेरे कफन के लिए
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश की शान है,
हम उस देश के फूल हैं यारो
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है...
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक तुझमें जान है.
Happy Independence Day
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आन देश की शान देश की देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!!
Swatantrata Diwas: Quotes | Images | Messages | SMS and Wishes in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे!
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती…!!
वंदे मातरम् !
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
Happy Independence Day!
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिल जुल के रहें ऐसे कि मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
हम उनको प्रणाम करते है, जो मिट गये देश पर
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको सलाम करते है।
आजादी का मार्ग फूलों की सेज नही है। इस पथ पर कांटे बिछे हैं, लेकिन इसके अंत में आजादी का पूर्ण विकसित फूल आने वाले थके यात्री की प्रतीक्षा करता है।
पूछें कि आपका देश आपके लिए क्या नहीं कर सकता है। पूछें कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
हमारे मन में स्वतंत्रता, शब्दों में विश्वास, हमारी आत्मा में गर्व। आइए उन महापुरुषों और महिलाओं को सलाम करें जिन्होंने इसे संभव बनाया। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
हज़ारों लोगों ने अपनी ज़िंदगी लगा दी,
जिससे हमारा देश इस दिन सांस ले रहा है
उनके बलिदान को कभी मत भूलना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Swatantrata Diwas: Quotes, Images, Messages, and Wishes in Hindi
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाये
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
इंडियन होने पर करिए गर्व
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व
देश के दुश्मनों को मिल के हराओ
घर घर पर तिरंगा लहराओ
यह हिन्द जय भारत
Wishing You happy Independence Day
मुबारक ये आज़ादी वाला पल सभी को
ईश्वर करे भारत मे सफ़ल सभी को
ना भुला देना उन वीरो की कुर्बानियों को तुम
याद रखना है वो बलिदानी गुज़रा कल सभी को
स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरिकों को
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईयां।
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
चारों दिशाओं में गूंजेगा एक ही नारा
आजाद रहे हर पल देश हमारा
लगता है यह हमको प्यारा
यह हे भारत देश हमारा
I Love My India
Happy independence day ☀
A country with diversities in religion, caste, creed, and colour..
A country with love..
A country with unity…
*INDIA*
Happy independence day
to all my Indian friends
May you get freedom from a handful
extremists in your country too,
who is bringing a bad name to India?
Swatantrata Diwas Wishes in Hindi
भारताचा स्वातंत्र्यदिन
ReplyDeleteThankyou So Much, Swatantrata Divas 2021 quotes Wishes par comment karne ke liye.
Delete