Skip to main content

Unacademy क्या है, Unacademy learning app को कैसे Join करें, Unacademy Educator कैसे बने?

Unacademy क्या है? Unacademy को कैसे Join करे? Unacademy learning app को कैसे Join करें, Unacademy Educator कैसे बने, Courses, Plus Courses ऐसे कुछ सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा। जैसे जैसे इंटरनेट का प्रचलन बढ़ते जा रहा है और जिस तरह से यह भारत डिजिटल युग मे प्रवेश कर रहा है। यह बेहद ही सराहनीय है। आज हम आपसे डिजिटल मध्यम से भारत के कोने कोने तक शिक्षा पहुचा रहा Unacademy के बारे में बात करेंगे। कैसे इसका उत्पत्ति हुआ? कैसे काम करता है? यदि हम छात्र है तो इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं और यदि हम एक शिक्षक है तो ये हमारे लिए कैसे फायदेमंद है? अगर आप यहां तक आए हैं तो ये कुछ सवाल है जो आपके मन मे जरुर उत्पन्न हो रहा होगा। Unacademy से रिलेटेड जितने भी doubts होंगे वो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद clear हो जाएंगे।



Unacademy क्या है?


Unacademy learning app को कैसे Join करें, Unacademy Educator कैसे बने?
Unacademy क्या है?




Unacademy भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन शिक्षा पहुंचने वाला platform है। अनअकैडमी की शुरुआत यूट्यूब चैनल के रूप में हुई थी जिसे 2010 में गौरव मुंजल ने बनाया था। इसके बाद 2015 में Roman Saini और Hemesh Singh ने इस YouTube प्लेटफार्म को ज्वाइन किया और तीनों ने मिलकर Unacademy को एक प्राइवेट कंपनी बना दिया।अब से लेकर आज तक अनअकैडमी शिक्षा के क्षेत्रों में काम कर रहा है। आज का युग डिजिटल हो गया है और आज के छात्र और हम सभी लोग भी अपने कार्यों को डिजिटल तरीकों से करना पसंद करने लगे हैं। आज हमें किसी चीज की जानकारी चाहिए होती है तो हम किताब के बजाय इंटरनेट पर सर्च कर लेते हैं इससे हमारा समय भी बचता है।

Unacademy Learning App क्या है (यदि आप छात्र है)

हर एक छात्र को Career बनाने के लिए एक गुरु की जरूरत अवश्य पड़ती है। जिनके माध्यम से एक छात्र को सही दिशा मिलती है। टेक्नोलॉजी के इस युग में दुनिया भर के educator इंटरनेट के माध्यम से अपना ज्ञान बाट रहे हैं। ऐसे में भारत का largest learning platform अनअकैडमी से जुडी सभी जानकारी इस पोस्ट में मैंने दिया है। यह App आपको बढ़िया से बढ़िया top educator से पढ़ने का अवसर प्रदान करता है। आप यहां पर अपने प्रतियोगिता परिक्षों की तयारी अच्छा से कर सकते हैं। यह फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां के रहने वाले हो? क्या कर रहे हो? आपका जब मन करे आप तब अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। आपको इसमें अपने मन पसंद के शिक्षकों से आप लाइव भी पढ़ाई कर सकते हो। Unacademy learning app आपको एक competitive माहौल प्रदान करता है। जहां आप एक साथ हजारों बच्चो के साथ खुद की तुलना कर सकते हो।



भारत का सबसे बड़ा लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म Unacademy आपकी परीक्षा की तैयारी यात्रा के दौरान आपका साथी बना रहेगा। Unacademy Learning App पर, आप Top Educators द्वारा Live Classes को अटेंड कर सकते हैं, अपने संदेहों को दूर कर सकते हैं और परीक्षण कर सकते हैं। 


Read Also: Gurukul Vs Moder Education System


Unacademy Educator App (यदि आप शिक्षक है)

दुनिया भर के educator इस टेक्नोलॉजी के जवाने में इंटरनेट के माध्यम से अपना ज्ञान बाटते है। जैसे कि इंडिया का सबसे लार्जेस्ट लर्निंग प्लेटफॉर्म अनअकैडमी है। Education के क्षेत्र से जुड़ने का यह मतलब हो सकता है कि आप एक Educator हैं। यदि आप डिजिटल तरीके से सीखाना चाहते है तो जरूर आप Best Education platform के बारे में सर्च कर रहे होंगे। आज सभी के पास स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप, टेबलेट आदि है जिसके मदद से आप घर बैठे अपना ज्ञान दूसरों को प्रदान कर सकते है। इससे इससे आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा छात्रों के पास पहुंच सकते हैं। जो physical class मैं करना थोड़ा मुश्किल पड़ सकता है। ऐसे में सभी शिक्षकों को एक अच्छा और फायदेमंद प्लेटफार्म पहुंचा रहा अनअकैडमी आप अनअकैडमी एजुकेटर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जो कि आसानी से आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। आपको सिर्फ उसे डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड करने के बाद अपने आप को वेरीफाई करना है अपने आप को अच्छा शिक्षक सिद्ध करना है। सिद्ध कर देने के बाद आपको एक अनअकैडमी का टीचर बना दिया जाएगा उसके बाद आप अपनी क्लासेज ले सकते हैं। आप उसमें फ्री कोर्सेज (Free Courses) या पेड कोर्सेज (Paid Courses) बना सकते हैं।


Unacademy को कैसे Join करे?




Unacademy को ज्वाइन करना बेहद आसान है उसके लिए सिर्फ आपको अपने गूगल के प्ले स्टोर पर या एप्पल की ऐप स्टोर पर जाना है और वहां पर आपको एक ऐप डाउनलोड करना है जो कि कुछ इस प्रकार होगा:

  • Unacademy Learning App
  • Unacademy Educator App

Unacademy Learning App :



यह उनके लिए जो अनअकैडमी से सीखना चाहते हैं। अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं यह App छात्रों के लिए बनाया गया है यहां से आप अपना पढ़ाई पूरा कर सकते हैं इसमें बहुत सारे टीचर आपकी क्लासेज लेते हैं जिसको देखकर आप यहां से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

अब Unacademy Learning App का Use कैसे करे:

  1. सबसे पहले play store से Unacademy Learning App को download करे।
  2. App को open करने करने के बाद Signup करे।
  3. उसके Learning App के सर्च बार में अपना course लिखें जैसे UPSC IAS, SSC, Bank PO, Clerk, State PCS, Medical exam, AIMS Entrance Exam, IIT JEE, GATE, UGC NET, Defence, 10th class and 12th class या कोई subject course जो आप पढ़ना चाहते है।
  4. या आप subject भी सर्च कर सकते है जैसे Math, Science, General Study, Reasoning, Current Affairs Video, History, Geography, Polity या फिर किसी टीचर का नाम जानते है तो उसे भी सर्च करके Follow कर उनसे Free में पढ़ सकते है।

Unacademy Educator App :

 यह ऐप लर्निंग एप के बिल्कुल विपरीत है जिसमें शिक्षक गण अपनी क्लासेस लेते हैं, अपनी क्लासेस रिकॉर्ड करते हैं। वह यहां पर छात्रों को सिखाते हैं। यह App सिर्फ Educators लोगों के लिए Unacademy ने बनाया है। Educator बनने के लिए Unacademy Educator App को ज्वाइन करना होगा, जिसके लिए आपको profile details के साथ course का एक demo video अपलोड करना होता है। उसके बाद कुछ समय के लिए Unacademy Team आपके video quality और content को review करती है। आदि आपका कंटेंट और क्वालिटी अच्छा होता है तो आपको approval दे दिया जाता है। 



अब Unacademy app का इस्तेमाल कैसे करे, Unacademy Educator App को कैसे Join करे या यहाँ पर हम अनएकेडमी पर as a educator join करने के लिए या यूं बोले तो "Unacademy Educator कैसे बने" का step by step process को विस्तार में समझते हैं:


Step 1:

सबसे पहले Google Play store से Unacademy Educator App को download करें। App को open करे के बाद Let's Start पर क्लिक करे

unacademy-educator-join
Unacademy Educator App 
Source: Onlinetok

  1. इसमें अपना पूरा name टाइप करे।
  2. अपना Email एड्रेस भरे
  3. अपने अनुसार 6 अंको का Password भरे।
  4. Last में Register Button पर click कर दीजिये।
  5. उसके बाद मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। अपना 10 डिजिट mobile number enter करके Next button पर click करें।उसके बाद आपके mobile number पर एक verification code आएगा उसे भरे।
  6. अब आपका Profile Unacademy पर on हो चुका होगा। अब आप as a Teacher enroll होने के लिए तैयार है।

Step 2:
unacademy-educator-app-enroll
unacademy-educator-app-enroll
Source: https://www.onlinetok.com

  1. Profile: इसमें अपना profile picture दे सकते है।
  2. Profile description में अपना education experience टाइप करके Next Button पर Click करें।

Step 3:

आप किस तरह से पढाते है इसके लिए आपको 3-minute का Demo Video Upload करना होगा। Demo video में PPT, PDF के माध्यम से डेमो Video Create करना होगा। आप अपने मन मुताबिक टॉपिक पर वीडियो बना सकते हैं जिस पर आपको विश्वास है कि आप अच्छा पढ़ा सकते हैं। ध्यान रखें कि डेमो वीडियो में किसी भी तरह का Copyrighter materials जैसे image या photo नहीं हो। Video की quality अच्छी होनी चाहिए, जिसमें आपकी आवाज साफ एवं स्पष्ट तथा friendly होनी चाहिए।

उसके बाद अनएकेडमी टीम आपके प्रोफाइल और डेमो वीडियो को चेक करता है। सब कुछ सही पाये जाने पर ही आपको Educator के लिए approval मिलेगा। एक बार में approval नहीं मिलता है तो आप दुबारा try कर सकते है। क्योंकि अनअकैडमी बहुत ही बारीकी से एक एजुकेटर की परीक्षा लेता है। अप्रूवल ना मिलने पर निराश ना होवे और अगली बार फिर से अच्छे मेहनत से डेमो वीडियो बनाएं। इस तरह से अनएकेडमी Educator application में अपने course बना करके घर बैठे पैसा कमा सकते है।

अनएकेडमी आपको अलग-अलग तरह का milestone set करता है जैसे 1000 views, 2500 views, 5000 views इस तरह से अलग-अलग व्यू के हिसाब से कुछ धनराशि देता है।

Education के कारण ही आज इन्सान जानवरों से अलग बनाता है। शिक्षा ही मानव को एक अच्छा जीवन जीना सिखाता है, सभी को शिक्षा का अधिकार है। Jio के आ जाने के बाद आज सभी के पास स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप या टेबलेट है इसकी हेल्प से आप घर बैठे ज्ञान प्राप्त कर सकते है। Unacademy App के Education platform पर बहुत सारे Free and Paid courses उपलब्ध है। जिसे भारत के सर्वोच्च शिक्षकों के द्वारा बनाया गया है। अपने academic से लेकर competitive exam की तैयारी के लिए सभी तरह के courses और study materials उपलब्ध है। हालांकि आपको paid courses के लिए subscription लेना होता है।


Unacademy Subscription कैसे लेते है




अगर आप छात्र हैं तो आपको Unacademy का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है हालांकि आपको FREE COURSES भी दी जाती हैं लेकिन फ्री कोर्स में आप पूर्णता स्वतंत्र नहीं होते हैं। उसमें बहुत सारी रिस्ट्रिक्शंस होती हैं बहुत सारे रोकथाम होते हैं। आप उसमें ज्यादा कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हमें अनअकैडमी का सब्सक्रिप्शन लेना होता है जब हम सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो हम पूर्णतः उस ऐप में स्वतंत्र होते हैं और हम किसी की भी videos किसी की भी पढ़ाये हुए लेक्चर को कभी भी देख सकते हैं। Unacademy subscription समय अंतराल के basis पर मिलता है जैसे 3 महीने, 6 महीने, 1 साल। आप इसकी ज्यादा जानकारी अनअकैडमी से ले सकते है। जब आप Unacademy subscription ले रहे होगे, तो आपको प्रोमो कोड डालने को बोला जाएगा जहां पर आप अपने किसी भी फेवरेट एजुकेटर का प्रोमो कोड यूज करके 10 परसेंट का डिस्काउंट ले सकते हैं।


Read Also: Password को कैसे सुरक्षित करें


Unacademy Plus Course क्या है 

Unacademy Plus Course क्या है
Unacademy Plus Course क्या है 
Source: blog.unacademy.com


किसी विषय की पढाई या preparation के लिए अनएकेडमी Paid Courses provide करता है, जिसे Plus course कहते है। जैसे offline coaching में आपको पैसे देकर class करते है, ठीक उसी तरह से अनएकेडमी प्लस कोर्स भी subscription लेने के बाद उपलब्ध करवाता है। जिसे purchase करके अपने mobile या PC में Premium Lecture videos देख सकते है अनएकेडमी प्लेटफार्म पर 15 हजार से ज्यादा educator पढ़ाते है लेकिन Paid Courses लेना सभी बच्चों से संभव नहीं है। इसीलिए अनएकेडमी पर Paid Course सिर्फ वही educator ले सकता है जिसके profile पर verified tag लगा होता है। जिनके ज्यादा followers होते है जिनका पढ़ाने का स्टाइल अच्छा होता है सिर्फ वही educator paid courses चला सकते है। और इसी paid class को plus course कहा जाता है।



Unacademy Plus Course में educator द्वारा Live Class लिया जाता है जिसमे कोई भी doubt होने पर आप तुरंत comment box में question पूछने के लिए स्वतंत्र है। जिसका तुरंत reply भी educator द्वारा मिलता है। Unacedamy Plus Courses join करने पर वीडियो लेक्चर के बाद PDF Study materials भी दिया जाता है।

Pluse course में सप्ताहिक test जैसी सुविधाएं मौजूद हैं जिसकी हेल्प से परीक्षा की तैयारी और अच्छी हो जाती है। अगर आप Mock Test में First आते है तो आपको इनाम के स्वरूप आपके पेड कोर्स के सभी पैसे return कर दिए जाते है। जबकि Free class में यह सब सुबिधा उपलब्ध नहीं होता है।

Read Also | Vedantu App क्या है और कैसे इसे use करें?

Unacademy से पैसे कैसे कमाए 


विद्वान सर्वत्र पूज्यते। सही कहा गया है विद्वान जहां भी होते हैं उनकी पूजा की जाती है। यदि आपके पास ज्ञान है और आप इसी ज्ञान को घर से बैठे-बैठे छात्रों तक पहुंचना चाहते है तो बिल्कुल पहुंचा सकते है जैसे क्लास रूम में एक teacher शिक्षा देता है। यह काम आप YouTube पर भी कर सकते है लेकिन यूट्यूब से पैसा कामना बहुत कठिन कार्य है।

जिस तरह से YouTube पर subscriber होते है same उसी तरह से अनअकैडमी पर follower होते हैं जितने ज्यादा follower होंगे उतने ज्यादा आपके video पर view आएंगे। अनअकैडमी views पर ही पैसा देता है।

यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए वीडियो में विज्ञापन लगाना पड़ता है फिर उसके लिए Google AdSense से अप्रूवल लेना पड़ता है। लेकिन Unacademy पर पैसे video के view के हिसाब से मिलते है। जैसे कि मैंने आपको ऊपर में बताया है।

यदि आप शिक्षक के रूप में पढ़ाना चाहते है तो अनएकेडमी प्लेटफार्म बेस्ट है क्योकि अगर आप अच्छा content provide करते है तो अनएकेडमी आपको खुद promote करता है। और यदि आप ज्यादा फेमस हो जाते है तो Paid Courses चला कर और अपने promo code से subscription दिला कर earning कर सकते है।


Unacademy Best Educators Name 2021




यहां पर मैंने Best Unacademy educators 2021 का कुछ नाम भी साझा किया है। जो कि काफी ज्यादा famous है या यूं कहें तो उनके पास ज्यादा followers जैसे -

Roman Saini Sir for UPSC Mains Answer Writing. 

He is a Top Educator for UPSC IAS.


Mrunal Sir for Indian Economy. 

He is Top Economy Teacher for Civil services Exam.


Awdesh Singh Sir for Ethics and Integrity Study


Shreya Sharma for Environment and Ecology


Rahul Agrawal - polity and current issue


Jatin Verma, Ajay Kumar Muchaukurthi Best Teacher for Current Affairs.


Deepika Reddy Mam, Jatin Verma and Rahul Aggarwal ये सब Indian Polity के लिए Unacademy best educator हैं। 


Surdarshan Gurjar sir Unacademy best Geography educator 


Bharat Gupta Sir For CAT entrance exam. 

Bharat sir को 22 साल से अधिक का teaching experience है CAT preparation के लिए ये Unacademy Best Educator है। 


Reema, Palak, Harshita and Gurpreet Top Educator for English Course.


Chattan Mna, Abhinay Sharma - Top Maths faculty for SSC CGl, CHSL, MTS, CDS preparation.


Unacademy Contact Details




Unacademy Learning App & Unacademy Educator App


नीचे में मैंने अनअकैडमी से रिलेटेड जितने भी संपर्क के माध्यम है उसको दे दे रहा हूं आप चाहें तो खुद ही जाकर सारी जानकारियां इकट्ठा कर सकते हैं।

Official Website - Unacademy Official Website

Official Email ID - help@unacademy.com

Official Twitter Id - https://twitter.com/unacademy

Facebook - https://www.facebook.com/unacademy

Youtube Channel - Unacademy Youtube Channel

Linkedin Id - https://www.linkedin.com/company/unacademy

Instagram ID - https://www.instagram.com/unacademy/




Unacademy - India's largest learning platform से संबंधित जितनी भी जानकारियां आपको चाहिए थी। मैं आशा करता हूं कि आप को इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर कुछ छूट गया हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हैं या आप सीधे अनअकैडमी से संपर्क कर सकते हैं। जी हां, अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से या आप अपने लैपटॉप से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और अपनी करियर बना सकते हैं। और अगर आप एक शिक्षक हैं तो आप भी अनअकैडमी एजुकेटर ऐप पर आ करके, आप भी टॉप एजुकेटर में शामिल हो सकते हैं। आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल जरूर अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें। शेयर का बटन नीचे में आप को दिख रहा होगा आपको सिर्फ क्लिक करना है और उसे शेयर करना है, मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक अपना ख्याल रखें।

Comments

Post a Comment

Popular

Stylish Comments for Facebook that get attention | Trending comments for Facebook

Facebook Comments  Looking to add some flair and elegance to your Facebook interactions? Look no further! In this era of social media, standing out with your comments is essential. Whether you're complimenting a friend's photo or expressing your thoughts on a post, the right words can make all the difference. That's why we've compiled a collection of the best stylish comments for Facebook, designed to captivate attention and leave a lasting impression. Get ready to elevate your social media game with these trendy and fashionable comments that are sure to make you the talk of the town. Let's dive into the world of creativity and find the perfect words to enhance your Facebook presence. पुलिस ''' कि '' # हटती ''तो '' # सबकी ''फटती है. __''लेकिन'' जब '''' # अपने_भाई ''''की फोटो FB pEडलती है , तो अच्छे अच्छो की जलती है...!!! ... ★★★★ ★ सलमान__कि__किक__और__मेरे #भाई_कि_pick__ब...

हर भारतीय को ये सुधार की आवश्यकता तभी होगा भारत विकसित | ट्रेंडिंग ज्ञान

  हर भारतीय को ये सुधार की आवश्यकता तभी होगा भारत विकसित भारत को अगर विकसित होना है तो हर भारतीय को सोच समझ कर अपने शक्तियों का प्रयोग करना ही पड़ेगा। हर देश की एक ना एक अलग पहचान होती है। जिसके बलबूते एक देश अन्य देशों से अलग माना जाता है आज हम बात करेंगे अपने देश भारत की। भारत की उन विशेषताओं के बारे में जिसके बदौलत यह देश आज दुनिया भर में प्रसिद्ध है। भारत में विभिन्न संस्कृति के लोग पाए जाते हैं जिनका मकसद सिर्फ और सिर्फ दूसरे को आदर सम्मान करना ही नहीं बल्कि उनकी हर मुश्किलों में हर तकलीफ में साथ देना भी होता है। भारत कहें हिंदुस्तान कहें या इंडिया आखिर यह देश महान क्यों है? भारत का जनसंख्या लगभग 1.3 बिलियन है जिसके कारण यह जनसंख्या के हिसाब से दूसरे नंबर का देश है। भारत की गरीबी लेकिन गरीबी इस देश की गंभीर समस्या है। यहां का सिस्टम, यहां का पॉलिटिकल इशू, नेपोटिज्म, वूमेन एंपावरमेंट, लैक ऑफ़ एजुकेशन, डिमॉनेटाइजेशन और न जाने क्या क्या...! जो इस देश को दूसरे देशों से अलग करके रख देता है। आज मै इन दो सवालों का विस्लेषण करूंगा: भारत विदेशों में क्यों प्रसिद्ध है? क्यूं भारत क...

Four Most Beautiful Wedding Traditions Around Globe

Four  Most  Beautiful Wedding Traditions  Around Globe The term ‘wedding’ is simply or broadly known by everyone. In every type of religion, country, you see about it and there is always a desire to know about it to know the culture and tradition by which it takes place. So for that, we are going to elaborately know about it that what it is and how is it different in every religion or country. So let’s get started to know some World beautiful wedding traditions.  Most Beautiful wedding Traditions around Globe  A  wedding is a ritualistic event where two peoples are united in a system of marriage. The word ‘marriage’ is a union of at least two individuals (partners) at a physical & psychological level. The way of getting married or wedding varies from place to place. Let’s have a look at  Four Beautiful Wedding Traditions Around Globe.   1.     Russian wedding Tradition A Russian wedding is varied or different from other we...