2021-04-18

भारतीय छात्रों के महत्वपूर्ण अधिकार और उनसे जुड़ी कुछ सवालों के जवाब - ट्रेंडिंग ज्ञान

दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे विषय के बारे में जिसके बारे में कोई भी बात नहीं करता है पर जिस पर बात करना बहुत आवश्यक है।

आज हम आपको बताएंगे छात्रों (Students) के अधिकार (Rights) के बारे में।

एक आम आदमी के अधिकारों के बारे में तो सभी लोग बात करते हैं, लेकिन देश के भविष्य यानी छात्रों के अधिकारों के बारे में कोई भी बात नहीं करता है।

अगर आप भी एक छात्र हैं और अपने सभी अधिकारों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस article को पूरा जरूर पढ़िए। और अगर आप छात्र नहीं हैं तो भी आप इस article को पढ़िए ताकि छात्रों के अधिकारों से सम्बंधित जानकारी आप छात्रों को दे सकें।

और इस article को छात्रों के साथ share भी जरूर करें ताकि उन्हें अपने अधिकारों के बारे में सब कुछ पता चल सके।

भारत के छात्रों के लिए संवैधानिक अधिकार


List-of-Legal-Rights-of-Indian-Students-and-answers-to-some-questions-in-Hindi
Student Rights in Hindi

बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार

क़ानून पढ़ रहे एक छात्र ने Court में एक याचिका दर्ज की जिसमे उसने बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की मांग की। इस पर Supreme Court ने व्यक्ति की स्वतंत्रता और सरकार के दृष्टिकोण से बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को महत्व दिया और महत्व को भी निर्धारित किया। Supreme Court ने ये भी कहा की एक लोकतंत्र संविधान में बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबसे महत्वपूर्ण है।


जीवन का अधिकार

Delhi High Court की एक पीठ ने दिल्ली शिक्षा नियमो, 1973 के तहत अनुशासनात्मक करवाई के लिए एक नियम को रद्द कर दिए जिसमे ये था की बच्चों को शारीरिक दंड नहीं दिया जाएगा। और उन्हें भय मुक्त, सम्मान और स्वतंत्रता के माहौल में पढ़ाना होगा। ताकि बच्चे निडर हो कर कोई भी सवाल पूछ सकें और अपनी पढाई अच्छे से कर सकें।


सूचना का अधिकार

परीक्षार्थियों के पास ये अधिकार होता है की वो अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण कर सकते हैं। और ये अधिकार देते समय Supreme Court ने ये कहा था की सूचना का अधिकार बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ही एक पहलू है।


शिक्षा का अधिकार

शिक्षा का अधिकार एक सर्वोच्च अधिकार है जो की हर किसी को मिलना चाहिए। इस अधिनियम को 2009 में बच्चों के अधिकार के रूप में भी जाना जाता है और यह शिक्षा अधिनियम 2009 में लागू किया गया था, और इसके अंतर्गत 6 साल से लेकर 14 साल की उम्र के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार है।


समानता का अधिकार

दाखिले के दौरान शैक्षणिक संस्थानों (Educational Institutions) के द्वारा पालन किये जाने वाले सिद्धांतों को निर्धारित करते वक़्त Supreme Court ने ये भी निर्धारित किया की अगर प्रतियोगी Candidate किसी भी प्रकार की समानता या फिर समान अधिकार के उल्लघन का सामना करता है तो ऐसी परिस्तिथियों में उम्मीदवार को असाधारण राहत प्रदान करना एक दम न्यायपूर्ण और उचित होगा।


छात्रों के अधिकारों से संबंधित कुछ सवालों के जवाब

छात्रों के अधिकारों से संबंधित कुछ सवालों के जवाब
छात्रों के अधिकारों से संबंधित कुछ सवालों के जवाब


भारत में किसी भी छात्र के क्या-क्या अधिकार हैं?

A. बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

B. जीवन का अधिकार

C. सूचना का अधिकार

D. शिक्षा का अधिकार

E. समानता का अधिकार


शिक्षा का अधिकार छात्रों के लिए क्यों जरूरी है?

शिक्षा का अधिकार छात्रों के लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि छात्र किसी भी देश का भविष्य होते हैं और अगर छात्र पढ़ेंगे नहीं तो वो लोग आगे नहीं बढ़ पाएंगे और शिक्षा किसी भी छात्र के अंदर की क्षमता को बहार निकालने में भी मदद करता है।


मौलिक अधिकार छात्रों के लिए क्यों जरूरी है?

मौलिक अधिकार किसी भी छात्र के लिए बहुत ही ज़्यादा जरूरी हैं क्योंकि अगर छात्र के पास मौलिक अधिकार नहीं होंगे जैसे - बोलने और अभिव्यक्ति का अधिकार, तो वो अपनी बात कैसे रख पायेगा। अगर छात्र के पास जीवन का अधिकार नहीं होगा तो वो भय मुक्त होकर पढ़ेगा कैसे। अगर छात्र के पास सूचना का अधिकार नहीं होगा तो वो अपनी उत्तर पुस्तिका में गलत marking को ठीक कैसे करवा पायेगा। अगर छात्र के पास शिक्षा का अधिकार नहीं होगा तो वो शिक्षा को कैसे ग्रहण कर पायेगा। अगर उसके पास समानता का अधिकार नहीं होगा तो वो अन्य छात्रों के साथ बैठकर पढ़ कैसे पायेगा।

और अगर ये सब नहीं होगा तो छात्र जीवन में आगे कैसे बढ़ पायेगा और अगर छात्र आगे नहीं बढ़ पायेगा तो वो अपने देश को आगे कैसे ले जाएगा।


Read also | Unacademy Plus क्या है, Unacademy App क्या है?


निष्कर्ष

दोस्तों ये था article छात्रों के अधिकार पर और इसमें हमने छात्रों के मौलिक अधिकारों के बारे में सब कुछ बताया है और हम उम्मीद करते हैं की आपको ये article पसंद आया होगा और आपको पता चला होगा की छात्रों के लिए मौलिक अधिकार कितने आवश्यक हैं। 

अगर आपको ये article पसंद आया हो तो इसे किसी भी एक छात्र को share जरूर करें ताकि उसे अपने अधिकारों के बारे में पता चल सके।

इस आर्टिकल को लिखा है Sikho Hindi Me के फाउंडर Adarsh ने आप एक बार उनकी ब्लॉग को जरूर visit करें। मुझे विश्वास है आपको उनकी कंटेंट बेहद पसंद आएगी। 

Labels: , , , ,

2021-01-30

Unacademy क्या है, Unacademy learning app को कैसे Join करें, Unacademy Educator कैसे बने?

Unacademy क्या है? Unacademy को कैसे Join करे? Unacademy learning app को कैसे Join करें, Unacademy Educator कैसे बने, Courses, Plus Courses ऐसे कुछ सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा। जैसे जैसे इंटरनेट का प्रचलन बढ़ते जा रहा है और जिस तरह से यह भारत डिजिटल युग मे प्रवेश कर रहा है। यह बेहद ही सराहनीय है। आज हम आपसे डिजिटल मध्यम से भारत के कोने कोने तक शिक्षा पहुचा रहा Unacademy के बारे में बात करेंगे। कैसे इसका उत्पत्ति हुआ? कैसे काम करता है? यदि हम छात्र है तो इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं और यदि हम एक शिक्षक है तो ये हमारे लिए कैसे फायदेमंद है? अगर आप यहां तक आए हैं तो ये कुछ सवाल है जो आपके मन मे जरुर उत्पन्न हो रहा होगा। Unacademy से रिलेटेड जितने भी doubts होंगे वो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद clear हो जाएंगे।



Unacademy क्या है?


Unacademy learning app को कैसे Join करें, Unacademy Educator कैसे बने?
Unacademy क्या है?




Unacademy भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन शिक्षा पहुंचने वाला platform है। अनअकैडमी की शुरुआत यूट्यूब चैनल के रूप में हुई थी जिसे 2010 में गौरव मुंजल ने बनाया था। इसके बाद 2015 में Roman Saini और Hemesh Singh ने इस YouTube प्लेटफार्म को ज्वाइन किया और तीनों ने मिलकर Unacademy को एक प्राइवेट कंपनी बना दिया।अब से लेकर आज तक अनअकैडमी शिक्षा के क्षेत्रों में काम कर रहा है। आज का युग डिजिटल हो गया है और आज के छात्र और हम सभी लोग भी अपने कार्यों को डिजिटल तरीकों से करना पसंद करने लगे हैं। आज हमें किसी चीज की जानकारी चाहिए होती है तो हम किताब के बजाय इंटरनेट पर सर्च कर लेते हैं इससे हमारा समय भी बचता है।

Unacademy Learning App क्या है (यदि आप छात्र है)

हर एक छात्र को Career बनाने के लिए एक गुरु की जरूरत अवश्य पड़ती है। जिनके माध्यम से एक छात्र को सही दिशा मिलती है। टेक्नोलॉजी के इस युग में दुनिया भर के educator इंटरनेट के माध्यम से अपना ज्ञान बाट रहे हैं। ऐसे में भारत का largest learning platform अनअकैडमी से जुडी सभी जानकारी इस पोस्ट में मैंने दिया है। यह App आपको बढ़िया से बढ़िया top educator से पढ़ने का अवसर प्रदान करता है। आप यहां पर अपने प्रतियोगिता परिक्षों की तयारी अच्छा से कर सकते हैं। यह फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां के रहने वाले हो? क्या कर रहे हो? आपका जब मन करे आप तब अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। आपको इसमें अपने मन पसंद के शिक्षकों से आप लाइव भी पढ़ाई कर सकते हो। Unacademy learning app आपको एक competitive माहौल प्रदान करता है। जहां आप एक साथ हजारों बच्चो के साथ खुद की तुलना कर सकते हो।



भारत का सबसे बड़ा लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म Unacademy आपकी परीक्षा की तैयारी यात्रा के दौरान आपका साथी बना रहेगा। Unacademy Learning App पर, आप Top Educators द्वारा Live Classes को अटेंड कर सकते हैं, अपने संदेहों को दूर कर सकते हैं और परीक्षण कर सकते हैं। 


Read Also: Gurukul Vs Moder Education System


Unacademy Educator App (यदि आप शिक्षक है)

दुनिया भर के educator इस टेक्नोलॉजी के जवाने में इंटरनेट के माध्यम से अपना ज्ञान बाटते है। जैसे कि इंडिया का सबसे लार्जेस्ट लर्निंग प्लेटफॉर्म अनअकैडमी है। Education के क्षेत्र से जुड़ने का यह मतलब हो सकता है कि आप एक Educator हैं। यदि आप डिजिटल तरीके से सीखाना चाहते है तो जरूर आप Best Education platform के बारे में सर्च कर रहे होंगे। आज सभी के पास स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप, टेबलेट आदि है जिसके मदद से आप घर बैठे अपना ज्ञान दूसरों को प्रदान कर सकते है। इससे इससे आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा छात्रों के पास पहुंच सकते हैं। जो physical class मैं करना थोड़ा मुश्किल पड़ सकता है। ऐसे में सभी शिक्षकों को एक अच्छा और फायदेमंद प्लेटफार्म पहुंचा रहा अनअकैडमी आप अनअकैडमी एजुकेटर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जो कि आसानी से आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। आपको सिर्फ उसे डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड करने के बाद अपने आप को वेरीफाई करना है अपने आप को अच्छा शिक्षक सिद्ध करना है। सिद्ध कर देने के बाद आपको एक अनअकैडमी का टीचर बना दिया जाएगा उसके बाद आप अपनी क्लासेज ले सकते हैं। आप उसमें फ्री कोर्सेज (Free Courses) या पेड कोर्सेज (Paid Courses) बना सकते हैं।


Unacademy को कैसे Join करे?




Unacademy को ज्वाइन करना बेहद आसान है उसके लिए सिर्फ आपको अपने गूगल के प्ले स्टोर पर या एप्पल की ऐप स्टोर पर जाना है और वहां पर आपको एक ऐप डाउनलोड करना है जो कि कुछ इस प्रकार होगा:

  • Unacademy Learning App
  • Unacademy Educator App

Unacademy Learning App :



यह उनके लिए जो अनअकैडमी से सीखना चाहते हैं। अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं यह App छात्रों के लिए बनाया गया है यहां से आप अपना पढ़ाई पूरा कर सकते हैं इसमें बहुत सारे टीचर आपकी क्लासेज लेते हैं जिसको देखकर आप यहां से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

अब Unacademy Learning App का Use कैसे करे:

  1. सबसे पहले play store से Unacademy Learning App को download करे।
  2. App को open करने करने के बाद Signup करे।
  3. उसके Learning App के सर्च बार में अपना course लिखें जैसे UPSC IAS, SSC, Bank PO, Clerk, State PCS, Medical exam, AIMS Entrance Exam, IIT JEE, GATE, UGC NET, Defence, 10th class and 12th class या कोई subject course जो आप पढ़ना चाहते है।
  4. या आप subject भी सर्च कर सकते है जैसे Math, Science, General Study, Reasoning, Current Affairs Video, History, Geography, Polity या फिर किसी टीचर का नाम जानते है तो उसे भी सर्च करके Follow कर उनसे Free में पढ़ सकते है।

Unacademy Educator App :

 यह ऐप लर्निंग एप के बिल्कुल विपरीत है जिसमें शिक्षक गण अपनी क्लासेस लेते हैं, अपनी क्लासेस रिकॉर्ड करते हैं। वह यहां पर छात्रों को सिखाते हैं। यह App सिर्फ Educators लोगों के लिए Unacademy ने बनाया है। Educator बनने के लिए Unacademy Educator App को ज्वाइन करना होगा, जिसके लिए आपको profile details के साथ course का एक demo video अपलोड करना होता है। उसके बाद कुछ समय के लिए Unacademy Team आपके video quality और content को review करती है। आदि आपका कंटेंट और क्वालिटी अच्छा होता है तो आपको approval दे दिया जाता है। 



अब Unacademy app का इस्तेमाल कैसे करे, Unacademy Educator App को कैसे Join करे या यहाँ पर हम अनएकेडमी पर as a educator join करने के लिए या यूं बोले तो "Unacademy Educator कैसे बने" का step by step process को विस्तार में समझते हैं:


Step 1:

सबसे पहले Google Play store से Unacademy Educator App को download करें। App को open करे के बाद Let's Start पर क्लिक करे

unacademy-educator-join
Unacademy Educator App 
Source: Onlinetok

  1. इसमें अपना पूरा name टाइप करे।
  2. अपना Email एड्रेस भरे
  3. अपने अनुसार 6 अंको का Password भरे।
  4. Last में Register Button पर click कर दीजिये।
  5. उसके बाद मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। अपना 10 डिजिट mobile number enter करके Next button पर click करें।उसके बाद आपके mobile number पर एक verification code आएगा उसे भरे।
  6. अब आपका Profile Unacademy पर on हो चुका होगा। अब आप as a Teacher enroll होने के लिए तैयार है।

Step 2:
unacademy-educator-app-enroll
unacademy-educator-app-enroll
Source: https://www.onlinetok.com

  1. Profile: इसमें अपना profile picture दे सकते है।
  2. Profile description में अपना education experience टाइप करके Next Button पर Click करें।

Step 3:

आप किस तरह से पढाते है इसके लिए आपको 3-minute का Demo Video Upload करना होगा। Demo video में PPT, PDF के माध्यम से डेमो Video Create करना होगा। आप अपने मन मुताबिक टॉपिक पर वीडियो बना सकते हैं जिस पर आपको विश्वास है कि आप अच्छा पढ़ा सकते हैं। ध्यान रखें कि डेमो वीडियो में किसी भी तरह का Copyrighter materials जैसे image या photo नहीं हो। Video की quality अच्छी होनी चाहिए, जिसमें आपकी आवाज साफ एवं स्पष्ट तथा friendly होनी चाहिए।

उसके बाद अनएकेडमी टीम आपके प्रोफाइल और डेमो वीडियो को चेक करता है। सब कुछ सही पाये जाने पर ही आपको Educator के लिए approval मिलेगा। एक बार में approval नहीं मिलता है तो आप दुबारा try कर सकते है। क्योंकि अनअकैडमी बहुत ही बारीकी से एक एजुकेटर की परीक्षा लेता है। अप्रूवल ना मिलने पर निराश ना होवे और अगली बार फिर से अच्छे मेहनत से डेमो वीडियो बनाएं। इस तरह से अनएकेडमी Educator application में अपने course बना करके घर बैठे पैसा कमा सकते है।

अनएकेडमी आपको अलग-अलग तरह का milestone set करता है जैसे 1000 views, 2500 views, 5000 views इस तरह से अलग-अलग व्यू के हिसाब से कुछ धनराशि देता है।

Education के कारण ही आज इन्सान जानवरों से अलग बनाता है। शिक्षा ही मानव को एक अच्छा जीवन जीना सिखाता है, सभी को शिक्षा का अधिकार है। Jio के आ जाने के बाद आज सभी के पास स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप या टेबलेट है इसकी हेल्प से आप घर बैठे ज्ञान प्राप्त कर सकते है। Unacademy App के Education platform पर बहुत सारे Free and Paid courses उपलब्ध है। जिसे भारत के सर्वोच्च शिक्षकों के द्वारा बनाया गया है। अपने academic से लेकर competitive exam की तैयारी के लिए सभी तरह के courses और study materials उपलब्ध है। हालांकि आपको paid courses के लिए subscription लेना होता है।


Unacademy Subscription कैसे लेते है




अगर आप छात्र हैं तो आपको Unacademy का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है हालांकि आपको FREE COURSES भी दी जाती हैं लेकिन फ्री कोर्स में आप पूर्णता स्वतंत्र नहीं होते हैं। उसमें बहुत सारी रिस्ट्रिक्शंस होती हैं बहुत सारे रोकथाम होते हैं। आप उसमें ज्यादा कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हमें अनअकैडमी का सब्सक्रिप्शन लेना होता है जब हम सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो हम पूर्णतः उस ऐप में स्वतंत्र होते हैं और हम किसी की भी videos किसी की भी पढ़ाये हुए लेक्चर को कभी भी देख सकते हैं। Unacademy subscription समय अंतराल के basis पर मिलता है जैसे 3 महीने, 6 महीने, 1 साल। आप इसकी ज्यादा जानकारी अनअकैडमी से ले सकते है। जब आप Unacademy subscription ले रहे होगे, तो आपको प्रोमो कोड डालने को बोला जाएगा जहां पर आप अपने किसी भी फेवरेट एजुकेटर का प्रोमो कोड यूज करके 10 परसेंट का डिस्काउंट ले सकते हैं।


Read Also: Password को कैसे सुरक्षित करें


Unacademy Plus Course क्या है 

Unacademy Plus Course क्या है
Unacademy Plus Course क्या है 
Source: blog.unacademy.com


किसी विषय की पढाई या preparation के लिए अनएकेडमी Paid Courses provide करता है, जिसे Plus course कहते है। जैसे offline coaching में आपको पैसे देकर class करते है, ठीक उसी तरह से अनएकेडमी प्लस कोर्स भी subscription लेने के बाद उपलब्ध करवाता है। जिसे purchase करके अपने mobile या PC में Premium Lecture videos देख सकते है अनएकेडमी प्लेटफार्म पर 15 हजार से ज्यादा educator पढ़ाते है लेकिन Paid Courses लेना सभी बच्चों से संभव नहीं है। इसीलिए अनएकेडमी पर Paid Course सिर्फ वही educator ले सकता है जिसके profile पर verified tag लगा होता है। जिनके ज्यादा followers होते है जिनका पढ़ाने का स्टाइल अच्छा होता है सिर्फ वही educator paid courses चला सकते है। और इसी paid class को plus course कहा जाता है।



Unacademy Plus Course में educator द्वारा Live Class लिया जाता है जिसमे कोई भी doubt होने पर आप तुरंत comment box में question पूछने के लिए स्वतंत्र है। जिसका तुरंत reply भी educator द्वारा मिलता है। Unacedamy Plus Courses join करने पर वीडियो लेक्चर के बाद PDF Study materials भी दिया जाता है।

Pluse course में सप्ताहिक test जैसी सुविधाएं मौजूद हैं जिसकी हेल्प से परीक्षा की तैयारी और अच्छी हो जाती है। अगर आप Mock Test में First आते है तो आपको इनाम के स्वरूप आपके पेड कोर्स के सभी पैसे return कर दिए जाते है। जबकि Free class में यह सब सुबिधा उपलब्ध नहीं होता है।

Read Also | Vedantu App क्या है और कैसे इसे use करें?

Unacademy से पैसे कैसे कमाए 


विद्वान सर्वत्र पूज्यते। सही कहा गया है विद्वान जहां भी होते हैं उनकी पूजा की जाती है। यदि आपके पास ज्ञान है और आप इसी ज्ञान को घर से बैठे-बैठे छात्रों तक पहुंचना चाहते है तो बिल्कुल पहुंचा सकते है जैसे क्लास रूम में एक teacher शिक्षा देता है। यह काम आप YouTube पर भी कर सकते है लेकिन यूट्यूब से पैसा कामना बहुत कठिन कार्य है।

जिस तरह से YouTube पर subscriber होते है same उसी तरह से अनअकैडमी पर follower होते हैं जितने ज्यादा follower होंगे उतने ज्यादा आपके video पर view आएंगे। अनअकैडमी views पर ही पैसा देता है।

यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए वीडियो में विज्ञापन लगाना पड़ता है फिर उसके लिए Google AdSense से अप्रूवल लेना पड़ता है। लेकिन Unacademy पर पैसे video के view के हिसाब से मिलते है। जैसे कि मैंने आपको ऊपर में बताया है।

यदि आप शिक्षक के रूप में पढ़ाना चाहते है तो अनएकेडमी प्लेटफार्म बेस्ट है क्योकि अगर आप अच्छा content provide करते है तो अनएकेडमी आपको खुद promote करता है। और यदि आप ज्यादा फेमस हो जाते है तो Paid Courses चला कर और अपने promo code से subscription दिला कर earning कर सकते है।


Unacademy Best Educators Name 2021




यहां पर मैंने Best Unacademy educators 2021 का कुछ नाम भी साझा किया है। जो कि काफी ज्यादा famous है या यूं कहें तो उनके पास ज्यादा followers जैसे -

Roman Saini Sir for UPSC Mains Answer Writing. 

He is a Top Educator for UPSC IAS.


Mrunal Sir for Indian Economy. 

He is Top Economy Teacher for Civil services Exam.


Awdesh Singh Sir for Ethics and Integrity Study


Shreya Sharma for Environment and Ecology


Rahul Agrawal - polity and current issue


Jatin Verma, Ajay Kumar Muchaukurthi Best Teacher for Current Affairs.


Deepika Reddy Mam, Jatin Verma and Rahul Aggarwal ये सब Indian Polity के लिए Unacademy best educator हैं। 


Surdarshan Gurjar sir Unacademy best Geography educator 


Bharat Gupta Sir For CAT entrance exam. 

Bharat sir को 22 साल से अधिक का teaching experience है CAT preparation के लिए ये Unacademy Best Educator है। 


Reema, Palak, Harshita and Gurpreet Top Educator for English Course.


Chattan Mna, Abhinay Sharma - Top Maths faculty for SSC CGl, CHSL, MTS, CDS preparation.


Unacademy Contact Details




Unacademy Learning App & Unacademy Educator App


नीचे में मैंने अनअकैडमी से रिलेटेड जितने भी संपर्क के माध्यम है उसको दे दे रहा हूं आप चाहें तो खुद ही जाकर सारी जानकारियां इकट्ठा कर सकते हैं।

Official Website - Unacademy Official Website

Official Email ID - help@unacademy.com

Official Twitter Id - https://twitter.com/unacademy

Facebook - https://www.facebook.com/unacademy

Youtube Channel - Unacademy Youtube Channel

Linkedin Id - https://www.linkedin.com/company/unacademy

Instagram ID - https://www.instagram.com/unacademy/




Unacademy - India's largest learning platform से संबंधित जितनी भी जानकारियां आपको चाहिए थी। मैं आशा करता हूं कि आप को इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर कुछ छूट गया हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हैं या आप सीधे अनअकैडमी से संपर्क कर सकते हैं। जी हां, अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से या आप अपने लैपटॉप से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और अपनी करियर बना सकते हैं। और अगर आप एक शिक्षक हैं तो आप भी अनअकैडमी एजुकेटर ऐप पर आ करके, आप भी टॉप एजुकेटर में शामिल हो सकते हैं। आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल जरूर अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें। शेयर का बटन नीचे में आप को दिख रहा होगा आपको सिर्फ क्लिक करना है और उसे शेयर करना है, मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक अपना ख्याल रखें।

Labels: , ,

2020-05-13

EduStory : New Era Of Digital Library At Your Fingertips


EduStory

 

What's new


Helping Students to learn in COVID-19 Pandemic.
Access PDF Books in slow network
Minor bug fixes.

About this app


EduStory India's Best Online Learning App for JEE/NEET-UG/NTSE/KVPY/OLYMPIADS/Self Development.

EduStory App is actually a Virtual Library Program similar to any Regular Books Store which is made digital.


EduStory App has been created by India's emerging most trusted brand, BaaMaa's Beta (Trending Gyan) for providing the Best Online learning services to the students of Class 8 to 12 studying/12 pass aspiring for Competitive Examinations like:
• JEE (MAIN & ADVANCED)
• NEET-UG
• NTSE
• KVPY
• OLYMPIADS
• Self Development

Notes: Our books are Free and we just upload the books with the copyright law that has expired.

You can Download BOOKS for OFFLINE Reading.

EduStory is a unique Online Library like Learning Platform which provides the students:
• ONLINE BOOKS
• ONLINE STUDY MATERIALS
• ONLINE QUESTION BANK
• ONLINE BOOK ON DEMAND
• ONLINE TEST SERIES
• ONLINE FACT BLOG
• ONLINE HELP-SESSION
• ONLINE STORY BOOK
• ONLINE PDF E-BOOKS
  • NCERT BOOKS for Class 9 10 11 and 12
and many more features...




SCREENSHOTS

.......

....

....

....


......


.....


.....


WE ARE UPLOADING many BOOKS THESE ARE ONLY FOR TESTING...

App info

Name: EduStory
Version: 1.0.1
Updated on: May 12, 2020
Offered by: BaaMaa's Beta
Released on: May 10, 2020

Developer Contact


Website

Email

Privacy policy

No more Discussion Download this App...

Download this app here: 

Latest Version:

EduStory 1.3.1

With NCERT BOOKS for academic sessions...
Profile Menu
With Interactive Theme.

https://bit.ly/theEduStory131


IMPORTANT:

This app is not available on Google Play Store so your phone may Ask your Permission to Install this app from an unknown source. You allow the permission and If there is any issue while Downloading and installing Kindly contact me through this page.  


Thanks for Your Love and Support...

Labels: ,

2018-07-27

Top 5 IAS interview Question and Answer

Hello Readers...
Welcome to my blogger,Here I wanna give you some IAS Interview questions and answers.
So lets begin......>>>
(1). One day if you went back to your home and find your sister lying nude on the bed,then what will you do?

Ans: I will pick her up in my arm and cover my little sister into towel as infants get affected to cold soon.

(2). A cat has three childern,cat named their January,February,March.
What is the name of the cat?

Ans: The answer is in the question.'What' is the name of the cat.

(3). What looks like half an apple?

Ans: The second half apple.

(4). How can you drop a raw egg onto a concrete floor without cracking it?

Ans: concrete floor are very hard to crack.

(5). In which state is the bay of bengal?

Ans: In Liquid state.

(6). How can you lift an Elephant with one hand?

Ans:



This one is for You if you know the answer of the given question then comment it...

Labels: ,