2021-06-28

हर भारतीय को ये सुधार की आवश्यकता तभी होगा भारत विकसित | ट्रेंडिंग ज्ञान

 हर भारतीय को ये सुधार की आवश्यकता तभी होगा भारत विकसित

भारत को अगर विकसित होना है तो हर भारतीय को सोच समझ कर अपने शक्तियों का प्रयोग करना ही पड़ेगा।

हर देश की एक ना एक अलग पहचान होती है। जिसके बलबूते एक देश अन्य देशों से अलग माना जाता है आज हम बात करेंगे अपने देश भारत की।


भारत की उन विशेषताओं के बारे में जिसके बदौलत यह देश आज दुनिया भर में प्रसिद्ध है।


भारत में विभिन्न संस्कृति के लोग पाए जाते हैं जिनका मकसद सिर्फ और सिर्फ दूसरे को आदर सम्मान करना ही नहीं बल्कि उनकी हर मुश्किलों में हर तकलीफ में साथ देना भी होता है।


भारत कहें हिंदुस्तान कहें या इंडिया आखिर यह देश महान क्यों है? भारत का जनसंख्या लगभग 1.3 बिलियन है जिसके कारण यह जनसंख्या के हिसाब से दूसरे नंबर का देश है।


भारत में गरीब भूखे बच्चे
भारत की गरीबी


लेकिन गरीबी इस देश की गंभीर समस्या है। यहां का सिस्टम, यहां का पॉलिटिकल इशू, नेपोटिज्म, वूमेन एंपावरमेंट, लैक ऑफ़ एजुकेशन, डिमॉनेटाइजेशन और न जाने क्या क्या...! जो इस देश को दूसरे देशों से अलग करके रख देता है।


आज मै इन दो सवालों का विस्लेषण करूंगा:

  • भारत विदेशों में क्यों प्रसिद्ध है?
  • क्यूं भारत कुछ देशों में बदनाम है?

अगर आप भारतीय हैं तो ऊपर मौजूद दोनों सवालों का जवाब जानना आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है। एक भारतीय होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने देश की महानता कि गुण गान करें तथा अपने देश के गंभीर समस्या की जांच पड़ताल कर इसको और महान बनाए।


भारत की प्रमुख विशेषताएं

भारत की मुख्य विशेषताएं जिसे जाने के बाद आपको भारतीय होने पर गर्व होगा। चलिए बताते हैं। भारत के लोगों के दिलों में भारत के लिए हमेशा ही श्रद्धा बना रहता है, वे कपड़े ब्रांडेड पहने या ना पहने लेकिन उनकी सोच ब्रांडेड होती है। हर भारतीय के खून में देश का नमक जरुर होता है। अब ये अलग बात है कि उनके टूथपेस्ट में नमक रहे या ना रहे कोई फ़र्क नहीं पड़ता यह भारत गावों का देश है यहां दातून ही चलता है।


विदेशी लोगों को प्यार करती भारत की महिलाएं
भारत में संस्कार । विदेशी का सम्मान


घर में पानी भले ही थोड़े देर बाद आए लेकिन चांद पर पानी का खोज सबसे पहले भारत के चंद्रयान-1 सेटेलाइट ने ही डिटेक्ट किया था। इस देश के लोगों ने आज जो भी मुकाम हासिल किया है सब अपने ही दम पर किया है। और शायद यही कारण है कि यह हमारा हिंदुस्तान पूरे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश है। यहां के लोग पूरी शिद्दत से दिलों जान लगा कर काम करते है।


बात हम खेलों कि करे तो भारत में खिलाड़ियों की कमी कभी नहीं हुई। इंडिया में खेल सिर्फ खेल नहीं होता जुनून होता है, पागलपन होता है, खेलों के वर्ल्ड रिकॉर्ड तो यहां है ही और इन खेलों के एक मेजर और भगवान भी यही के हैं। जी हां, वही मेजर ध्यानचंद और सचिन तेंदुलकर जिन्होंने भारत को अपनी मेहनत से नवाजा है। साथ ही कबड्डी, स्नूकर, शतरंज, और हर घरों में खेले जाने वाला लूडो और सांप सीढ़ी जैसे खेलों का जन्म भी भारत में ही हुआ है


भारत की खेतों में काम करती महिलाएं
भारत की मेहनती महिलाएं


भारत को अगर पर्व और त्योहारों का देश कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्यंकि जीतने फेस्टिवल इस देश में मनाए जाते है वह शायद ही किसी और देश में मनाए जाते होंगे। अगर मनाए भी जाते होंगे तो हम यह कह सकते है कि उन्होंने हमारे देश से ही सीखा है। हमारी संस्कृति काफी पुरानी है और काफी निर्मल है। जिसने अनेक धर्मों को एक धागे में पिरोया है। हर कोई भारत को विविधता में एकता वाले देश के रूप में जानता है और इन्हीं कारणों से भारत विदेशों में प्रसिद्ध है। हमें इस देश का नागरिक होने पर गर्व है।


आप भारत के लिए कुछ कहना हो तो आप क्या कहना चाहेंगे? नीचे कमेंट में हमारे साथ जरुर शेयर करें।


भारत की खामिया


जैसा कि आपको पता है कि जिसमे गुण होता है उसमे अवगुण भी अवश्य होता है। ठीक वैसे ही आपको पता होना चाहिए कि भारत में बहुत सारी बदलाव कि जरूरत है। भारत को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था आज चिड़िया को भी सोने को नहीं मिलता। जिस भारत में हर जगह हरियाली और खुशहाली नजर आती थी आज उसी भारत में गरीब और बेरोजगार नजर आते हैं।


भारत में गरीब
भारतीय गरीब महिला


माना कि जो लोग बेरोजगार है शायद उन्होंने पढ़ाई ठीक से नहीं की होगी लेकिन क्या उन्हें ठीक से पढ़ाई करने का साधन मिल पाया था? मै पढ़े लिखे बेरोजगार की बात कर रहा हूं। जिन्होंने पढ़ाई तो पूरी कर रखी है लेकिन ऐसे कॉलेजों से जहां पढ़ना और ना पढ़ना बराबर है। आपको पता है भारत में ऐसे के वरिष्ठ लोग है जो अपने बच्चे को भारत में नहीं पढ़ाते। यहां की शिक्षा शैली बाहर की देशों जैसी नहीं है। इसके पीछे कहीं न कहीं हमारी लापरवाही है।

ये पढ़ें | 2020 New Education Policy of India

हमारे भारत को समृद्ध बनाने के लिए इस देश की उन्नति के लिए हमने नेता बना रखे हैं। जिसे हम अक्सर हर 5 साल पर वोट दे कर उनके हाथों में अपना देश शौप देते है। और यह सोचते है कि हमारे नेता जी हमारे लिए जो करेंगे वो अच्छा ही करेंगे। लेकिन हमरे प्रतिनिधि गण करते क्या हैं वहीं छोटी छोटी चीजे जो हमे चुनाव आने से कुछ दिन पहले देखने को मिलती है।

क्या अपने यह नोटिस किया है? अगर हां तो कमेंट जरुर कीजिएगा। और इसे शेयर भी ताकि लोगों को असल बात पता लग सके।


Vote देने वलों के बच्चे और वोट लेने वालों के बच्चे
वोट लेने वालों के बच्चे vs वोट देने वालों के बच्चे
Image Source: Internet


पता है एक विदेशी ने भारत आने से पहले क्या क्या सोचा? मै सिर्फ एक यही दिखाना चाहूंगा "I thought I was more educated and well-read than Indian" मतलब "मुझे लगा कि मैं भारतीय से अधिक शिक्षित और पढ़ा लिखा हूँ" इससे साफ स्पष्ट होता है कि हमारी एजुकेशन सिस्टम ठीक से काम नहीं करती। जिसके कारण दूसरे देश के लोग ऐसा सोचते हैं। इसके जिम्मेवार सिर्फ हम है। क्यूंकि हमने ही अशिक्षित नेताओ को वोट दिया है, हमने ही उनके हाथ में अपने देश को शौपा है। अजीब है! जब वो ही शिक्षित नहीं हैं तो वो शिक्षा के तरफ पूर्ण निष्ठा से विकाश कैसे करेंगे? कैसे हमारे देश में शिक्षित नौजवान बेरो़जगरी से छुटकारा पाएंगे?

ये पढ़ें | भारत की शिक्षा प्रणाली क्यू बेकार है

यदि कोई भारत का इतिहास पढ़े, फिर उन्हें पता लगेगा कि भारत एक खूबसूरत जगह है, जिसमें मिश्रित संस्कृति और भावनात्मक लोग हैं। वे यहां के महान राजाओं और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जान सकेंगे। वे सोचेंगे कि भारत महान नेताओं, वैज्ञानिकों और गुरुओं का देश है।


सारांश


Election in India | Vote for good Democracy
Image Credit: BCCL Source: Internet


कुल मिला जुला कर कहा जाए तो भारत एक गौरवशाली देश रहा है और रहेगा। भारत को समृद्ध बनती है यहां के गांव, यहां के किसान, यहां के मजदूर, यहां के शिक्षक, यहां के युवा, यहां की संस्कृति और परंपरा। हम भारत को बहुत सुंदर और सुरक्षित तभी बना पाएंगे जब हमारे प्रतिनिधि हमारी तकलीफ और समस्या को समझे उसे सरकार तक पहुंचाए और जल्द से जल्द उसका हल करे। ये सब मुमकिन तभी हो सकता है जब हमारा वोट एक अच्छे नेता को मिले जो हमारी हर संभव मदद करे ना कि शक्ति का प्रयोग करे। और भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा दे। मै आशा करता हूं मेरी बातें आपको समझ आई होगी तथा मै एक भारतीय होने के नाते यही कहना चाहूंगा कि आप अपने आस पास के जगहों को और तौर तरीकों को अन्य देशों से जरुर तुलना करें। TV पर देखे हुए हर बात को पहले परखें तभी स्वीकार करें।


आपको यह लेख अच्छी लगी हो तो जरुर शेयर करें ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। शेयर करें और जागरूकता फैलाएं।


Labels:

My Thought on Aatmanirbhar Bharat Swatantra Bharat | Trending Gyan

Aatmanirbhar Bharat - Swatantra Bharat

A nation towards self-reliant.

Self reliant India - Swatantra Bharat
SELF RELIANT INDIA

 Atmanirbhar Bharat means self-reliant India. On 12 May 2020, 14th prime minister of our nation Shree Narendra Modi ji declared about Atmanirbhar Bharat a initiative during the the coronavirus pandemic related economic package. The process of Atmanirbhar Bharat can be seen from the past few years from demonetisation to introduction of JIO which forced to make India digital at faster pace. Digital India is one of the best way to shift Indian people on self dependency.

How will India become a self-reliant nation

My thought on Atmanirbhar Bharat
Mobile Tower


As we know, "Necessity is the mother of invention". The tremendous urge in people to lead better and healthier lives drives them to make inventions. Better and healthier life depends on these few but important pillars: economy, infrastructure, a system driven by technology, education and demography. By improving each of these pillars we will becoming more closer to the success of 'Aatmnirbhar Bharat' initiative. For the very first time in India, Apple, a multinational company is going to manufacture one of their premium iPhone models. Mukesh Ambani, the chairman of Reliance Industries limited. After launching Jio on 5 September 2016, it drives India to become world's largest data consuming country. It's affordable price and cheapest rate boosted the technology system connectivity to rural areas. In covid-19 pandemic Jio announced 'Made in India' 5G network this can be a grand example of Aatmanirbhar Bharat. As Jio data and internet reaching all the corners of India, people can now easily connect themselves with the government portals. Students can surf their educational related stuffs. Nowadays during Coronavirus pandemic schools are running online in a very descriptive and interactive audio-visual methods. This will again going to boost the vision of Aatmanirbhar Bharat.

Also Read | India on Digital Way

Schools are running Online
Working on Internet


Pandemic has caused too much loss to Indian people. But one thing we can considered positive of Corona is that it is driving India on a digital way a way which led to the self reliant India. Though, social distancing where cause too much loss of financial status of almost every sector of the society, but it is also forcing people to provide support to the mission towards self-reliance nation. the growth of India's clothing, helmet, goggles like protective equipment sector from zero to 1,50,000 pieces a day is considered as a fine example of a self-reliant India. The Government of India should make the policy that will guide the agencies of the government to mandate with funding research and national laboratories. Increasing the technology intensity of Indian industry, to ensure that investment in research results in economic growth which will open the way to the objective of becoming an 'Aatmanirbhar Bharat'.

Also Read | Online Classes Affecting Students

A new tagline also associated with Aatmanirbhar Bharat is "Vocal for local" this means to use or utilise the 'Make in India' products. Recently Indian government has banned 59 + 47 Chinese mobile apps which are seems to be insecure and supposed to be stoling user's data which can be a major threat to national security. Our nation also have potential to grow and develop our own mobile application. There is one reason and that is a lack of financial support many Indians developers are working for the other countries and enhancing their technology. Instead of this, if Indian government started funding these developer and tech companies, India will soon become a self-reliant nation.

Indian developers on Atmanirbhar Bharat
Programming by Developer


Conclusion

As Aatmanirbhar Bharat- Swatantra Bharat rightly emphasis our commitment for working together to achieve self-reliance in all sectors of our economy. Digitalisation, technology, infrastructure, Medical facilities, effective education policies, research institutions, national laboratories and awareness model for green Earth are the most significant ways to structuring a strong national and ensure a strong, vibrant and self-reliant India for all and an India of all.

Labels: ,

2021-05-11

जानिए Battlegrounds Mobile India Official Launch Date and Download Link के बारे में - ट्रेंडिंग ज्ञान Hindi

Here’s Battlegrounds Mobile India Official Launch Date and Download Link




PUBG मोबाइल को भारत में पिछले सितंबर में राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि, PUBG मोबाइल को अब वापस से भारतीय बाजार में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के रूप में फिर से पेश किया गया। खेल के विकासकर्ता क्राफ्टन का दावा है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया देश में इसके लिए सभी सरकारी नियमों का पालन करता है। जबकि Battlegrounds Mobile India Official Launch Date अभी भी अज्ञात मानी जा रही है, क्राफ्टन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर खेल के बारे में बहुत सारे विवरणों का खुलासा किया है, जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए नियम भी शामिल हैं। यदि आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लॉन्च के बारे में उत्साहित हैं, तो यहां मैं वह सब कुछ बताऊंगा जो आपको खेल के बारे में जानने की जरूरत है।


Battleground mobile India PUBG DOWNLOAD
Battleground mobile India launch date

Battlegrounds Mobile India will have India-specific Features in Hindi


प्रेस विज्ञप्ति में, क्राफ्टन ने यह भी खुलासा किया है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में भारतीय बाजार के लिए विशिष्ट विशेषताएं होंगी। गेम डेवलपर का कहना है कि इस खेल में देश में लोगों के लिए और अधिक रोचक बनाने के लिए इन-गेम इवेंट, आउटफिट, टूर्नामेंट और लीग होंगे जो की इसे भरपूर बनाएंगे। पिछली रिपोर्टों से पता चलता है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में PUBG के विपरीत पूरी तरह से कपड़े पहने अवतार होंगे, जहां आप खेल में अर्ध-नग्न होते हैं। ऐसा लगता है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को देश में लोगों के लिए अधिक उपयुक्त बनाने या यू कहें कि इस खेल को और अधिक संस्कारी और सामाजिक बनाने के लिए गेम डेवलपर ऐसे आउटफिट्स का चयन कर रहे हैं। ऑनलाइन रिपोर्टों के अनुसार, एक और बदलाव जो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया PUBG मोबाइल की तुलना में आएगा, वह यह है कि रक्तपात नहीं होगा। जब आप किसी को मारते हैं तो कम से कम खेल में लाल रक्त नहीं होता है। इसके बजाय, जब आप मारते हैं तो आप हरे रंग का तरल देख पाएंगे।


PUBG मोबाइल 18 साल से कम उम्र के भारतीय युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गया था, जिन्हें हिंसा / रक्तपात नहीं देखना चाहिए था। जैसा कि आपको पता है PUBG मोबाइल में बहुत सारे ऐसे हिंसक दृश्य थे, इसलिए यह भारतीय माता-पिता के लिए एक बड़ी चिंता की बात थी। आपका क्या राय है कमेंट में जरूर बताएं।


गेम डेवलपर का यह भी कहना है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में मोबाइल पर AAA मल्टीप्लेयर गेमिंग का अनुभव होगा। हालांकि इस मोर्चे पर कोई ठोस जानकारी नहीं निकल कर सामने आई है, हर कोई बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया से बैटल रॉयल गेम की उम्मीद कर रहा है और मुझे भी है।

You won't be able to play Battlegrounds Mobile India with players outside the country in Hindi


जैसा कि नाम से पता चलता है, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया भारतीय बाजार के लिए अनन्य होगा - इसे किसी अन्य देश में लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसका अर्थ यह बनता है कि आप देश के बाहर के लोगों के साथ बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया नहीं खेल सकेंगे। भारत में PUBG मोबाइल की स्टैंडआउट विशेषताओं में से एक दुनिया भर में उपलब्ध लोगों के साथ खेल खेलने की क्षमता थी। दुर्भाग्य से, आगामी खेल में ऐसा नहीं होगा। भारत में भी बहुत अच्छे खिलाड़ी है हमे उनके साथ भी तो खेलना है। अच्छी बात ये है की हमारी अन्य भारतीयों से मित्रता होगी।


Suggestion: Boya BY-M1 Mic for YouTube Video Recording


Battlegrounds Mobile India restrictions for players under 18 years in Hindi


बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट खेल के लिए गोपनीयता नीतियों का खुलासा करती है जिसे आप पढ़ सकते हैं। गोपनीयता नीति के अनुसार, 18 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए कुछ प्रतिबंध हैं, जो जरूरी भी थे। गोपनीयता नीति के अनुसार, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को खेल खेलने के लिए नाबालिगों के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता लेनी होगी। वेबसाइट बताती है कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को माता-पिता की सहमति के लिए खेल में माता-पिता या अभिभावकों के मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे। इसके अलावा, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया नाबालिगों को दिन में ज्यादा से ज्यादा तीन घंटे से अधिक गेम खेलने की अनुमति नहीं देगा। यह उन लोगों के लिए बहुत बड़ा हो सकता है जो लंबे गेमिंग सत्र से प्यार करते हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि:


  • 18 साल से कम उम्र के लोगों को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में इन-ऐप खरीदारी पर 7,000 रुपये से अधिक खर्च करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिससे पेरेंट्स को काफी आराम मिलेगा।
  • Battlegrounds Mobile India Official Launch Date का खुलासा करती है

Battlegrounds Mobile India on User's Privacy in Hindi


गोपनीयता और डेटा सुरक्षा एक सर्वोच्च प्राथमिकता है और होना भी चाहिए। क्योंकि हम नही चाहते की इसके कारण ये भी ऐप बैन हो जाए। KRAFTON प्रत्येक चरण में डेटा सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, भागीदारों के साथ पूर्ण रूप से काम करेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि गोपनीयता अधिकारों का सम्मान किया जा रहा है, और सभी डेटा संग्रह और भंडारण भारत में सभी लागू कानूनों और विनियमों और यहां के खिलाड़ियों के लिए पूर्ण अनुपालन में चल रहे हों।


"हम मानते हैं, इस समय, पहले से कहीं अधिक, आपका स्वास्थ्य और सुरक्षा एक सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम आप में से प्रत्येक को सुपर खिलाड़ी के रूप में आग्रह करते हैं, सुरक्षित रहने के लिए, घर पर रहें और एक मुखौटा पहनें।" उन्होंने ये भी कहा।


Battleground_mobile_India_launch_date_Download_link_Privacy
Battlegrounds mobile India Privacy

User data will be stored in India in Hindi


भारत सरकार के अनुसार, PUBG भारतीय उपयोगकर्ताओं के डेटा को चोरी / दुरुपयोग करने में सक्षम था और इसलिए, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा था। खैर, रिपोर्टों के अनुसार, बैटलग्राउंड इंडिया उन डेटा को स्टोर करेगा जो देश में स्थित हैं। इससे सरकार की चिंता जरूर दूर होनी चाहिए। इसके साथ ही, क्राफ्टन कहते हैं, “गोपनीयता और डेटा सुरक्षा एक सर्वोच्च प्राथमिकता है, क्राफ्टन प्रत्येक स्तर पर डेटा सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, भागीदारों के साथ काम करेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि निजता के अधिकारों का सम्मान किया जाता है, और सभी डेटा संग्रह और भंडारण भारत में और यहां लागू सभी कानूनों और विनियमों के पूर्ण अनुपालन में होंगे।


Battlegrounds Mobile India Official 10 Sec Treasure



Battlegrounds Mobile India will be available to download on Play Store or App Store in Hindi


Battlegrounds Mobile India Official Launch Date and Download Link अभी सामने नहीं आई है, लेकिन क्राफ्टन ने पिछले हफ्ते नए नाम का आधिकारिक खुलासा किया। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (जिसे पहले PUBG मोबाइल इंडिया कहा जाता है) प्री-रजिस्ट्रेशन बहुत जल्द शुरू होने वाली है। यह PUBG मोबाइल की जगह लेगा जिसे सितंबर 2020 में वापस प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब, प्रसिद्ध PUBG मोबाइल ढलाईकार और प्रभावितकर्ता, ओशन शर्मा के अनुसार, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लॉन्च शायद जून में हो सकता है।


Website link: Battleground Mobile India




PUBG ढलाईकार ने कहा, "जैसा कि मैंने पहले कहा था, मई में दो प्रमुख घोषणाएं होंगी, जिनमें से एक आज की है (टीजर को लेकर)। इसके अलावा, अगर यह सिर्फ एक टीज़र था, अगर सब कुछ योजना के अनुसार हो तो ट्रेलर महीने के अंत तक आ सकता है। क्योंकि यह केवल एक बेबी स्टेप था, खेल जून तक उपलब्ध हो सकता है


PUBG Avtar BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA Pre-Registrations to start from 18th May on Google Play Store

To register click here*


बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की रिलीज की तारीख को लेकर कई तरह की अफवाहें उभर कर सामने आई हैं क्योंकि डेवलपर्स अभी तक किसी तारीख की घोषणा नहीं कर पाए हैं। हाल के घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए, यह उम्मीद की जा सकती है कि खेल जल्द ही जारी किया जाएगा। ताकि लॉकडाउन में बोर हो रहे जनता तो गेम का आनंद लेने का मौका मिले।


खेल से घटनाओं, सीमित संस्करण की वेशभूषा, और बहुत कुछ जैसे अनन्य खेल सामग्री की सुविधा की उम्मीद है। इनके अलावा, क्राफ्टन को टूर्नामेंट और लीग के लिए योजना बनाने के लिए कहा जाता है। दिलचस्प बात यह है कि कोरियाई संस्करण का नाम भी बैटलग्राउंड मोबाइल में बदल दिया गया है, इसलिए संभावना है कि भारतीय संस्करण भी इसके जैसा होगा। क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है (यानी जब यह डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा)। हालांकि, गेम डेवलपर ने खुलासा किया है कि देश में खेल शुरू होने से पहले बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन होगा। यह और यह तथ्य कि खेल के लिए आधिकारिक वेबसाइट लाइव हो गई है, यह बताता है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया अगले कुछ हफ्तों में देश में लॉन्च हो सकता है।


What India.com Said on Battlegrounds Mobile India Launch Date
India.com on Battlegrounds Mobile India Release Date


क्राफ्टन ने घोषणा की है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया देश में फ्री-टू-प्ले गेम के रूप में लॉन्च होगा। इसका मतलब है कि गेम खेलने के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे। जैसा कि आपको पता है, इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को सबसे अधिक एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा और यह संभवतः Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।


Here: The Story of PUBG Mobile Game and Download Link

Quick Summary

  1. देश में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की घोषणा की गई है
  2. यह भारत-विशिष्ट सुविधाओं के साथ PUBG मोबाइल का एक संशोधित संस्करण होने की उम्मीद है
  3. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के प्री-रजिस्ट्रेशन portal जल्द ही खुलेंगे
  4. Battlegrounds Mobile India Official Launch Date and Download Link का आधिकारिक तौर पर खुलासा होना बाकी है खेल जून में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होने के लिए इत्तला दे दी गई है।

Reference:

  • https://www.91mobiles.com/
  • https://www.india.com/
  • https://www.battlegroundsmobileindia.com/news

Labels: , , ,

2021-04-18

भारतीय छात्रों के महत्वपूर्ण अधिकार और उनसे जुड़ी कुछ सवालों के जवाब - ट्रेंडिंग ज्ञान

दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे विषय के बारे में जिसके बारे में कोई भी बात नहीं करता है पर जिस पर बात करना बहुत आवश्यक है।

आज हम आपको बताएंगे छात्रों (Students) के अधिकार (Rights) के बारे में।

एक आम आदमी के अधिकारों के बारे में तो सभी लोग बात करते हैं, लेकिन देश के भविष्य यानी छात्रों के अधिकारों के बारे में कोई भी बात नहीं करता है।

अगर आप भी एक छात्र हैं और अपने सभी अधिकारों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस article को पूरा जरूर पढ़िए। और अगर आप छात्र नहीं हैं तो भी आप इस article को पढ़िए ताकि छात्रों के अधिकारों से सम्बंधित जानकारी आप छात्रों को दे सकें।

और इस article को छात्रों के साथ share भी जरूर करें ताकि उन्हें अपने अधिकारों के बारे में सब कुछ पता चल सके।

भारत के छात्रों के लिए संवैधानिक अधिकार


List-of-Legal-Rights-of-Indian-Students-and-answers-to-some-questions-in-Hindi
Student Rights in Hindi

बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार

क़ानून पढ़ रहे एक छात्र ने Court में एक याचिका दर्ज की जिसमे उसने बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की मांग की। इस पर Supreme Court ने व्यक्ति की स्वतंत्रता और सरकार के दृष्टिकोण से बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को महत्व दिया और महत्व को भी निर्धारित किया। Supreme Court ने ये भी कहा की एक लोकतंत्र संविधान में बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबसे महत्वपूर्ण है।


जीवन का अधिकार

Delhi High Court की एक पीठ ने दिल्ली शिक्षा नियमो, 1973 के तहत अनुशासनात्मक करवाई के लिए एक नियम को रद्द कर दिए जिसमे ये था की बच्चों को शारीरिक दंड नहीं दिया जाएगा। और उन्हें भय मुक्त, सम्मान और स्वतंत्रता के माहौल में पढ़ाना होगा। ताकि बच्चे निडर हो कर कोई भी सवाल पूछ सकें और अपनी पढाई अच्छे से कर सकें।


सूचना का अधिकार

परीक्षार्थियों के पास ये अधिकार होता है की वो अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण कर सकते हैं। और ये अधिकार देते समय Supreme Court ने ये कहा था की सूचना का अधिकार बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ही एक पहलू है।


शिक्षा का अधिकार

शिक्षा का अधिकार एक सर्वोच्च अधिकार है जो की हर किसी को मिलना चाहिए। इस अधिनियम को 2009 में बच्चों के अधिकार के रूप में भी जाना जाता है और यह शिक्षा अधिनियम 2009 में लागू किया गया था, और इसके अंतर्गत 6 साल से लेकर 14 साल की उम्र के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार है।


समानता का अधिकार

दाखिले के दौरान शैक्षणिक संस्थानों (Educational Institutions) के द्वारा पालन किये जाने वाले सिद्धांतों को निर्धारित करते वक़्त Supreme Court ने ये भी निर्धारित किया की अगर प्रतियोगी Candidate किसी भी प्रकार की समानता या फिर समान अधिकार के उल्लघन का सामना करता है तो ऐसी परिस्तिथियों में उम्मीदवार को असाधारण राहत प्रदान करना एक दम न्यायपूर्ण और उचित होगा।


छात्रों के अधिकारों से संबंधित कुछ सवालों के जवाब

छात्रों के अधिकारों से संबंधित कुछ सवालों के जवाब
छात्रों के अधिकारों से संबंधित कुछ सवालों के जवाब


भारत में किसी भी छात्र के क्या-क्या अधिकार हैं?

A. बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

B. जीवन का अधिकार

C. सूचना का अधिकार

D. शिक्षा का अधिकार

E. समानता का अधिकार


शिक्षा का अधिकार छात्रों के लिए क्यों जरूरी है?

शिक्षा का अधिकार छात्रों के लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि छात्र किसी भी देश का भविष्य होते हैं और अगर छात्र पढ़ेंगे नहीं तो वो लोग आगे नहीं बढ़ पाएंगे और शिक्षा किसी भी छात्र के अंदर की क्षमता को बहार निकालने में भी मदद करता है।


मौलिक अधिकार छात्रों के लिए क्यों जरूरी है?

मौलिक अधिकार किसी भी छात्र के लिए बहुत ही ज़्यादा जरूरी हैं क्योंकि अगर छात्र के पास मौलिक अधिकार नहीं होंगे जैसे - बोलने और अभिव्यक्ति का अधिकार, तो वो अपनी बात कैसे रख पायेगा। अगर छात्र के पास जीवन का अधिकार नहीं होगा तो वो भय मुक्त होकर पढ़ेगा कैसे। अगर छात्र के पास सूचना का अधिकार नहीं होगा तो वो अपनी उत्तर पुस्तिका में गलत marking को ठीक कैसे करवा पायेगा। अगर छात्र के पास शिक्षा का अधिकार नहीं होगा तो वो शिक्षा को कैसे ग्रहण कर पायेगा। अगर उसके पास समानता का अधिकार नहीं होगा तो वो अन्य छात्रों के साथ बैठकर पढ़ कैसे पायेगा।

और अगर ये सब नहीं होगा तो छात्र जीवन में आगे कैसे बढ़ पायेगा और अगर छात्र आगे नहीं बढ़ पायेगा तो वो अपने देश को आगे कैसे ले जाएगा।


Read also | Unacademy Plus क्या है, Unacademy App क्या है?


निष्कर्ष

दोस्तों ये था article छात्रों के अधिकार पर और इसमें हमने छात्रों के मौलिक अधिकारों के बारे में सब कुछ बताया है और हम उम्मीद करते हैं की आपको ये article पसंद आया होगा और आपको पता चला होगा की छात्रों के लिए मौलिक अधिकार कितने आवश्यक हैं। 

अगर आपको ये article पसंद आया हो तो इसे किसी भी एक छात्र को share जरूर करें ताकि उसे अपने अधिकारों के बारे में पता चल सके।

इस आर्टिकल को लिखा है Sikho Hindi Me के फाउंडर Adarsh ने आप एक बार उनकी ब्लॉग को जरूर visit करें। मुझे विश्वास है आपको उनकी कंटेंट बेहद पसंद आएगी। 

Labels: , , , ,

2021-02-01

BUDGET 2021- All you need to know

BUDGET 2021: Today our honorable finance minister presented Bahi khata of the year or say budget of the year 2021. So let's see it how all it is classified. 

Atmanirbhar Bharat

The FM outlined six pillars of proposals to strengthen the vision of Atmanirbhar Bharat, namely health and wellbeing, capital and infrastructure, inclusive development, reinvigorating human capital, innovation and R&D and minimum government and maximum governance.

Healthcare Boost

The FM announced a new centrally-sponsored scheme PM Atmanirbhar Swast Bharat Yojana launching with an outlay of Rs 64,180 crore crore over six years. This will be an addition to the National Health Mission. The FM said govt will merge the supplementary Nutrition program and the Poshan Abhiyaan, launching the Mission Poshan 2.0. The Budget has further provided Rs 35,000 crore for Covid-19 vaccines in 2021-22, and committed to provide further funds if required.

Capital and infrastructure



The Govt is set to introduce a Development Financial Institution (DFI). Rs 20,000 crore will be provided to capitalise the new DFI, with an aim to have a lending portfolio of Rs 5 lakh crore in 3 years. National Monetisation Pipeline for brownfield projects will be launched, the FM announced with NHAI and PGCIL having sponsored one InvIT each. She also added that vehicles will undergo fitness tests after 20 years for PVs, 15 years for CVs, announcing a voluntary vehicle scrapping policy.

Further she gave an outlay of Rs 1.18 lakh crore for the Ministry of Road Transport and Highways, and added that India plans to spend Rs 1.1 lakh crore for railways in FY22

Also Read | My Thought on Atmanirbhar Bharat Swatantra Bharat

Capital expenditure

FY22 capital expenditure provided is up 34.5% (vs FY21 BE) at Rs 5.54 lakh crore, said the Finance Minister. Rs 44,000 crore under capital expenditure will be given to Department of Economic Affairs in FY22, she added. FY21 capital expenditure is seen at Rs 4.39 lakh crorCrore

India's Tax Revenue Estimate

India FY21 Gross Tax Revenue Estimate Said To Be Reduced By About Rs 5 Lakh Crore

India Is Said To Estimate FY22 Expenditure At About Rs 35 Lakh Crore

India Is Said To Target FY22 Disinvestment Revenue At Rs 1.75 Lakh Crore

Agricultural Credit



The Budget set agriculture credit target of Rs 16.5 lakh crore for FY22, and will further increase provision to rural infra development fund to Rs 40,000 crore from earlier Rs 30,000 crore. Sitharaman said the govt is committed to welfare of farmers, pointing at how 1.54 crore farmers benefited from MSP in paddy and wheat in FY21. Furthermore, underlined that Rs 75,060 crore was paid to farmers for wheat in FY21 versus Rs 62,802 crore in FY20.

Fiscal deficit and divestment target

The Govt sees FY22 fiscal deficit at 6.8%, according to the FM, while she had pegged deficit at 3.5% for FY21 in the last Budget. Govt aims to get Rs 1.75 lakh crore through divestments in 2021-22, according to Budget documents. In FY21, it planned to raise Rs 2.1 lakh crore through divestments, falling short.

Amendments

FM Sitharaman proposed to consolidate provisions of the Sebi Act, Depositories Act, Securities Contracts Regulation Act, and the Government Securities Act. Government aims to amend Insurance Act to allow higher FDI, increasing FDI limit in insurance to 74% from 49% and allowing foreign ownership

Railways

An allocation of Rs 1,10,055 crore to be made. Of this, Rs 1.07 lakh crore is for capital expenditure for FY22. The eastern and western dedicated freight corridors will be commissioned by June 2022, it was announced. The FM also announced plans for east coast corridor, east-west corridor, north-south corridors. 100% electrification of broad-gauge routes will be completed by December 2023, she said.

Power Distribution

The government will enable electricity connections portability to consumers by introducing competition in the power distribution space and kickstart a Rs 3 lakh crore reforms scheme for state power distribution companies, finance minister Nirmala Sitharaman announced.

Banking and companies

The Govt plans to allot Rs 20,000 crore for bank recapitalisation of PSBs. The FM also proposed to revise definition under Companies Act, 2013 for small companies by increasing their threshold for capitalisation.




Sitaraman Talked in shorts 

 1. Scrapping policy for 15yrs CV & 20 yrs perosnal

 2. 7 mega TEXTILE parks within 3 yrs time

 3. Development financial Institute will start with 20k cr

 4. Railway will sale dead assets

 5. PSUs warehousing assets will be sold

 6. Capital expentidure for FY22-5.5Lk crs

 7. GAIL IOC HPCL Will sale pipeline assets 

 8. Health will get FY22-2.2 lk cr

 9. By next yr 8500km of ROAD project will be completed

 10. 25k cr will be spent on WEST BENGAL highways 

 11. Min of road transport n highway will get 1.18 lk cr

 12. FY-22 Fiscal deficit estimate -**6.8**%

 13. FY-21 Fiscal deficit- 9.5% Actual

 14. Railway will get record 1.1 lk cr

 15. Public buses will get 18k cr

 16. City gas distribution new 100 disticts will be included

 17. Security market code will be launched

 18. GOLD Exchange will be regulated by SEBI

 19. FDI in insurance- increase to 74% from 49%

 20. FY-22 PSUs will get 20k cr

 21. No restriction on OPC 

 22. NCLT framework will be strenghten

 23. Small cos PAID UP CAPITAL limit increased to 20Cr

 24. Main PSUs divestment will take in FY 21-22 INCLUDING 2 public banks & 1 General insurance co

 25. LIC IPO will be launched in FY-22

 26. 1.75 lk cr is target of strategic PSU divestment

 27. Rural infra fund will get 40k cr 

 28. Margin money requirement reduced from 25% to 15%

 29. 5 major fishing hubs would be developed in the country

 30. MSME will get 15,700 Cr 

 31. 100 new army schools will be build

 32. National research foundation will get 50k cr

 33. Digital payment will be provided with an incentive of 1500 cr

 34. Estimated gross borrowing of govt for FY 22 would be 12 lk cr

 35. FISCAL DEFICIT Target of 4.5 % of GDP BY FY25-26

 36. Exemption for those above 75 yrs not to pay TAX having income from pension

 37. E-ITAT will now come to forces

 38. TAX AUDIT Limit increased from 5 cr to 10 cr for those making 95% transactions digitally

 39. REIT,INVIT dividends are now out from TDS regime

 40. Limit for reopening of IT Assessmemts reduced to 3 yrs from 6yrs

 41. Details of capital gain from listed exchanges, bank interest PPF interest will come pre filled in ITR FORMS

 42. Tax holiday period for start ups by 1 more year

 43. Increased Start up investment capital gain exemption by 1 more year

 44. New custom duty code will come in place from 01/10/2021

 45. Reduced custom duty to alloy(**steel/iron**) to 7.5%

 46. Mobile components custom duty increased to 2.5%

 47. Copper custom duty reduced 2.5%

 48. Rationlising custom duty on gold and silver





💈 Budget Key Highlights

💸2020-21 Fiscal deficit at 9.5% of GDP

📡Census to go Digital: FM: ₹ 3,768 Cr for Digital Census In India

🏡100 New Sainik Schools to be set up

🏭Central University in Leh Soon

🏢 750 New Eklavya Model Schools

🏛15,000 Schools to be strengthened under N.E.P

🦬Multi-purpose seaweed park to be established in T.N.

🍃Rural Infra fund increased to ₹ 40,000 Cr

🌾Over ₹ 75,000 Cr Wheat MSP paid to farmers in FY21

🪙 ₹ 1.75 Lakh Cr disinvestment target in FY21-22

🏫₹ 20,000 Cr for recapitalisation of Govt Banks

🚨FDI raised from 49% to 74% in Insurance sector

🚋 ₹ 1,10,055 Cr allocated to Railways

💈Over ₹ 27 Lakh Cr Aatmanibhar Package announced

🦠Total Covid package amounts to 13% of GDP

🧪 ₹ 35,000 Cr to be allocated for Covid Vaccines

 🏰7 Textile parks to be set up in 3 years

🚧₹ 1.18 Lakh Cr for Road Transport Ministry

🟢DON'T CONFUSE UNION BUDGET 2021 OF GDP

🔷 FY22 fiscal deficit seen at 6.8%

🔷 FY21 fiscal deficit at 9.5%

🔷 FY21 gross expenditure seen at Rs 34.5 lakh crore

🔷 FY21 capital expenditure seen at Rs 4.39 lakh crore

🔷 FY21 fiscal deficit pegged at 9.5% 

🔷 FY22 fiscal deficit target at 6.8% 

🔷 FY22 gross expenditure seen at Rs 34.83 lakh crore

🔷 FY22 capital expenditure seen at 5.54 lakh crore

🔷 Market borrowing in FY22 seen at 12 lakh crore


Budget 2021 PDFs - Budget 2021



Labels: , ,

2020-10-09

रिपब्लिक टीवी पर टीआरपी के साथ खिलवाड़ का आरोप | ट्रेंडिंग ज्ञान

रिपब्लिक टीवी पर टीआरपी के साथ खिलवाड़ का आरोप

मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी पर टीआरपी के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया, अर्नब ने कहा कि कमिश्नर इसे निशाना बना रहे हैं।


मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक और दो अन्य चैनलों पर TRP में हेरफेर करने और विज्ञापन राजस्व हासिल करने के लिए 'प्रमुख रैकेट' में शामिल होने का आरोप लगाया है।

TRP क्या होता है

TRP क्या है? TV TRP full form क्या होता है? मै इसके के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ. अगर आप TV देखते होगे तो आपने TRP के बारे में अवश्य ही सुना होगा। हम सभी जानते है India में 250 से भी ज्यादा TV Channels प्रकाशित होते हैं और हर घर में जितने भी लोग होते है सभी अपने हिसाब से अपना मनपसंद channel देखना पसंद करते है। तो ऐसे में बात उठती है कि आखिर टीआरपी क्या होती है


Republic-TV-accused-of-messing-with-TRP-amid-SSR-Death-Case
News Anchor Arnab Goshwami


TRP का फूल फॉर्म Television Rating Point होता है। इसके जरिए ये पता लगाया जा सकता है की आप कौन से चैनल ज्यादा देखते हैं और किसी मौजूदा समय में कितने लोग किस चैनल को सबसे ज्यादा देख रहे हैं। TRP के द्वारा Television Show की प्रशिद्धता मापी जाती है और पता लगाया जाता है कि लोग उसे दिन में कितने बार और कितने समय के लिए देखे रहे है।


Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh addresses the media in Mumbai on October 8, 2020. | Photo Credit: Emmanual Yogini
Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh addresses the media in Mumbai on October 8, 2020. | Photo Credit: Emmanual Yogini


मुंबई पुलिस ने आरोप लगाया कि अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी ने अपने विज्ञापन राजस्व को बढ़ाने के लिए टेलीविज़न रेटिंग अंक (टीआरपी) के आंकड़ों में हेरफेर किया है।

रिपब्लिक टीवी - 2017 में गोस्वामी द्वारा शुरू किया गया एक अंग्रेजी समाचार चैनल - उद्योग निकाय ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा साप्ताहिक रूप से जारी किए गए व्यूअरशिप चार्ट में लगातार टॉप पर रहा है क्योंकि यह स्क्रीन पर हिट करता है।

यहां तक ​​कि रिपब्लिक भारत - समूह का हिंदी समाचार चैनल पिछले साल लॉन्च किया गया था, जिसने हिंदी समाचार शैली में BARC के TRP चार्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है।

हालांकि ये सारा बढ़ोतरी स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद से ही होने लगी थी। ऐसा भी सुनने में आया है की रिपब्लिक भारत ने अपने ऑडिएंस को सिर्फ और सिर्फ राजपूत के आत्महत्या से जुड़े ही रिपोर्ट दिखाया करते थे। ऐसे अगर यूट्यूब पर भी बात करें तो आज बहुत सारे युट्यूबर्स के नाम सामने आएंगे जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के नाम से करोड़ों व्यूज और लाखों सब्सक्राइबर्स का इजाफा किए है।

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने दर्शकों के डेटा में हेरफेर करने के लिए रिपब्लिक और दो अन्य चैनलों, फेकट मराठी और बॉक्स सिनेमा को "प्रमुख रैकेट" में शामिल होने का आरोप लगाया है।

ये पढ़ें | Jio Glass - Everything You Want To Know | Price | Features | Review

मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने पहले ही कुछ गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें अन्य दो चैनलों के मालिक भी शामिल हैं, और अधिक लोगों से पूछताछ करने की प्रक्रिया में है।

आयुक्त ने कहा, "अगर जरूरत हुई तो हम रिपब्लिक टीवी के मालिकों, प्रमोटरों और निदेशकों को भी पूछताछ के लिए बुला सकते हैं।"

रिपब्लिक टीवी का स्वामित्व और प्रबंधन ARG Outlier Media Asianet News Private Limited द्वारा किया जाता है, जो SARG Media Holding Private Limited की एक सहायक कंपनी है, जिसमें से अर्णब और उनकी पत्नी Samyabrata गोस्वामी सह-संस्थापक और प्रमोटर हैं, और उनके स्वयं के 93 प्रतिशत शेयर हैं। 

रिपब्लिक टीवी ने अर्नब गोस्वामी की ओर से एक बयान में आरोपों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि सिंह इसके खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से मौत की जांच के संबंध में उनसे "पूछताछ" की है।

इस बीच, BARC इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा: “संदिग्ध पैनल होम घुसपैठ के हमारे पिछले सभी मामलों में, BARC इंडिया अपने स्थापित सतर्कता और अनुशासनात्मक दिशानिर्देशों का पालन करना जारी रखता है। BARC अपने उद्देश्य के लिए सही और ईमानदारी से 'भारत क्या देखता है' रिपोर्ट करने के लिए लगातार सच है। BARC इंडिया मुंबई पुलिस के प्रयासों की सराहना करता है और इसके लिए कहा गया समर्थन प्रदान करेगा।”


क्या है फर्जी टीआरपी मामला?

‘फेक टीआरपी’ इस साल जुलाई में जांच के दायरे में आया, जब न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने BARC द्वारा जारी आंकड़ों पर सवाल उठाया था। इसने हिंदी समाचार चैनल TV9 Bharatvarsh के खिलाफ BARC डेटा में हेरफेर का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि TV9 Bharatvarsh और BARC के बीच चैनल की बढ़ी हुई रेटिंग "भ्रष्टाचार और मिलीभगत" का परिणाम हो सकती है। चैनल ने आरोपों से इनकार किया था। तब से मामले को सुलझा लिया गया है।

News Channel TRP


अब, रिपब्लिक टीवी मामले में, मुंबई पुलिस का कहना है कि BARC ने उपभोक्ताओं के घरों में बैरोमीटर स्थापित करने के लिए ‘हंसा’ नामक एक फर्म की सगाई की है, ताकि उनकी टीआरपी की गणना की जा सके। प्रासंगिकता यह है कि टीआरपी चैनलों के लिए विज्ञापन दरों का निर्धारण करती है।

कमिश्नर सिंह ने कहा, "देश भर में लगभग 30,000 बैरोमीटर स्थापित हैं, जिनमें से लगभग 2,000 अकेले मुंबई में हैं।" इसी से टीआरपी का पता लगाया जाता है।

 "जांच के दौरान हमने पाया कि हंसा के कुछ कर्मचारी इस डेटा से छेड़छाड़ कर रहे थे। वे इसे टेलीविजन चैनलों के साथ साझा कर रहे थे और कुछ घरों में इसकी टीआरपी को बढ़ाने के लिए एक विशेष चैनल को रखने के लिए भुगतान किया जा रहा था, भले ही वे इसे देख रहे हों, ”उन्होंने कहा।

"BARC द्वारा प्रस्तुत विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिक टीवी के मामले में संदिग्ध रुझान देखे जा सकते हैं।"

सिंह ने कहा कि मामूली हेरफेर भी विज्ञापन राजस्व को सैकड़ों करोड़ तक प्रभावित कर सकता है, और यह कि मुंबई पुलिस यह देखेगी कि क्या इस तरह के हेरफेर के माध्यम से प्राप्त विज्ञापन राजस्व को 'अपराध की आय' के रूप में परीक्षण किया जाना है।

"हम उन विज्ञापनदाताओं से भी सवाल करेंगे जिनके द्वारा इस तरह के राजस्व को प्राप्त किया गया है, और अगर ये वास्तव में अपराध की आय हैं, तो हम राशि को जब्त कर सकते हैं और खाते को फ्रीज कर सकते हैं," उन्होंने कहा।

अब तक, मुंबई पुलिस ने BARC और हंसा से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जो विश्वास भंग करने और धोखाधड़ी करने से संबंधित हैं। उनके पास से 20 लाख रुपये बरामद किए गए, जिसमें उनके बैक अकाउंट से 8.5 लाख रुपये अतिरिक्त जब्त किए गए।

ये पढ़ें| पासवर्ड को सुरक्षित कैसे करें | ट्रेंडिंग ज्ञान

Fakt Marathi और Box Cinema के मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि क्राइम ब्रांच ने कई ग्राहकों से पूछताछ की है जिन्हें कथित तौर पर अन्य चैनल देखने के लिए पैसे मिलते थे।

आयुक्त ने यह भी कहा कि कुछ गवाह आगे आए हैं, जिसमें कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों द्वारा मासिक मौद्रिक विचार और "प्रेरित" का वादा किया गया था।


How News Channels earn money



 TRP से कैसे कमाई होती है

आपको यह जरुर मालूम होना चाहिए कि जिस चैनल की टीआरपी सबसे ज्यादा होती है वो चैनल अपने शो में विज्ञापन (प्रचार) लगाने के ज्यादा पैसे लेते हैं। अर्थात विज्ञापन वाले कंपनियां ज्यादा टीआरपी वाले चैनल्स को ज्यादा पैसा देती है और जीतने भी टीवी चैनल्स हैं इनकी कमाई इन्हीं विज्ञापनों से होती है।

आशा करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर अच्छी लगी तो इस जरुर शेयर करें। और अपनी राय नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरुर दें।

 #Republic-TV-accused-of-messing-with-TRP-amid-SSR-Death-Case
News source: theprint.in

Labels:

2020-08-13

[2023] Expert Choice 5 Free Mobile Apps for Students | Free Download (Trending Gyan)

 2023 Expert Choice 5 Free Mobile Apps for Students | Free Download in 2023


In this article, I'm gonna share with you the Top 5 Mobile Apps for students which are chosen by experts. The list of Apps that I'm going to share must be installed on the mobile device of students. 


We all know how digitalization is taking place across the world in almost every aspect of life. By taking this into consideration I'm here to give knowledge about 5 top mobile apps for students in 2020, which are absolutely free of-cost apps.


Are you getting bored? Don't worry in the next moment you are going to enjoy the actual pleasure of reading an article on the web. So, let's have a quick look at the list of expert choice top 5 free mobile apps for students. One thing more you can download these apps directly from this website without paying any charge means these apps are intended to help students therefore these apps are absolutely free of cost.


I think It's been too late. I'm just talking about the introduction. But think beyond why I am taking too much time to put a foundation on this topic. It's because these 5 top free mobile apps are really sufficient to make you excel in your career. Trending Gyan always comes with a lot of stuff which is essential for students and People like you (Sorry! if you are a student, But aren't you a person?). Jokes apart. So let's get started to have a look at the list created by trending Gyan on Expert choice's top 5 free mobile apps for students in 2020. And be sure I will also leave downloading links for you people after every topic.


Here are five free apps that can make you smarter than as usual.

 

Here I'm done with those top 5 apps that will make your(if you are a student) educational life simpler, easier and more enjoyable.


Quick List of Expert Choice Top 5 Free Mobile Apps for Students are


1. Offtime

2. Grammarly Keyboard

3. EduStory

4. Unacademy

5. Kahoot! 

 

Don't miss the fifth one because, When I will tell you about this mobile application made for students you will fall in love with this loving application.


Now the time come for getting the detail about each and every free mobile app made to help students build their careers.


"Smart world needs smart students"


1. Offtime 

  

Offtime Free Mobile App for Student


  The developer of this app created this app to keep students emotionally in touch with what really matters in this materialistic digital era. Offtime is based on the automation of digital detox and enjoying what really matters to us. Offtime developer says in this hyperconnected world, it is too necessary to find the time to disconnect and focus on what really going to contribute to our life to become successful people.


There is one question of mine and that is how many times have you stopped paying attention to the person you are having a conversation with because notifications appear on the screen of your smartphone?- Many of you will say many times, I often did this unintentionally. Therefore, Offtime has its motto that your mobile does not take control of your life.


Download this Free Mobile App- Offtime


2. Grammarly Keyboard

  

Grammarly Keyboard free mobile app for student 2020


  This app is basically made for those students who made mistakes in every paragraph they write. Are you also used to being scolded by your teacher at least once every week? Tell me in the comment box. And don't be shy of sharing this with me because I myself used to make a lot of mistakes in my essays. So, Grammarly Keyboard is a Keyboard type mobile application that helps you to correct your grammar, spelling, and punctuation in any app as you type. 


This app goes where you go to make sure your writing always looks great.


Download this Free Mobile App- Grammarly Keyboard



3. EduStory


EduStory free mobile app for student 2020


 This app serves Students with free eBooks who are preparing for various competitive examinations whether it is entrance exams for various colleges. This app has a lot of expensive books available to students for absolutely free. This means you can get access to various eBooks of famous books of renowned authors. If you go for a hard copy it will cost a huge amount of money but this app is giving you ebooks free of cost for a lifetime. You can also demand eBooks directly from the developer, and this feature really fascinates me. Meanwhile, This app also has NCERT textbooks for students from class 9 to class 12.


Free Download the EduStory App from the bottom of this page.


4. Unacademy



 You have all known this app since 2017. If you don't know. Don't worry, it is my duty to fulfil you with knowledge through this trending Gyan. I just request you share this blog with your friends, family and relatives. So, coming to the point Unacademy is India's largest learning platform. It is every student's companion through their exam journey. In this app you can enrol on any course they provide and start learning live from India's top educators.

In the Unacademy mobile application, you can attend live lectures, get your doubts cleared instantly, test your preparation level, and enjoy practice sessions and quizzes.


Download Unacademy Free Mobile App Now


5. Kahoot!



This is an educational app for students. This comes last in our list of expert choice 5 free mobile Apps for students. In this app, you can play engaging quiz-based games which are known as kahoots in this App. You can join kahoots hosted live-in class or virtually and you can submit your answer too. Flashcards study is always exciting as I know, And this Kahoot! The app enables you to do the same whether you are studying at home or on the go. You can also challenge your friend via this App. So in many ways this Kahoot! free mobile App is going to help students.         


Download Kahoot! free mobile Apps for Students



Final Words 


I'm done with an expert choice top 5 free educational Apps for students. Offtime, Grammarly Keyboard, EduStory, Unacademy and Kahoot are the best 5 free mobile apps for students. You can download these apps absolutely free. Once again, Come on, say " Smart world needs smart students". Good. So there I'm finishing this article with this conclusion that download these free application which is solely made to help students create better future. If you like this article then please do share this article with your loved ones who really need these types of Apps. And also don't forget to put the answer which I asked in the given comment box below.


Follow me on Instagram: @TrendingGyan.in      

Labels: ,