CEIR Launched अब आपका Smart Phone चोरी होना बंद | Mobile का पता लगाने वाला CEIR Mobile Tracking Portal हुआ लॉन्च | 2020 Central Equipment Identity Register
CEIR Launched अब आपका Smart Phone चोरी होना बंद | Mobile का पता लगाने वाला CEIR Mobile Tracking Portal हुआ लॉन्च
मोबाइल फोन रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर आयी है और आज कल मोबाइल फोन सभी के पास है मतलब ये खबर आप सभी के लिए नए साल की उपहार की तरह है।
अब आप अपनी मोबाइल चोरी होने से बचा सकते है।
कैसे बचेगा आपका मोबाइल या खो जाने के बाद कैसे मिलेगा आपको आपका अपना फोन।
हम सभी अक्सर मोबाइल फोन खोने या चोरी हो जाने के दर्द से गुजरते हैं। इसलिए आज इस लेख के तहत, हम आपके साथ केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल यानी Ceir.gov.in के सभी विवरण साझा करेंगे, जो संबंधित अधिकारियों द्वारा लॉन्च किया गया था, जो हाल ही में हमारी केंद्र सरकार है। इस लेख में, हम आपके साथ CEIR अधिकारियों के सभी विवरण साझा करेंगे। हम खोए हुए फोन के मामले में भरने के लिए संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध आवेदन पत्र के लिए एक सीधा लिंक भी प्रदान करेंगे।
मै कोई Google की find my device portal की बात नहीं करने वाला हूं...।
Google Find my Device |
इस साल government ने एक नई पोर्टल launch की है जिसके तहत आप अपनी खोई हुई या चोरी हुए फोन को वापस पा सकते है।
इस पोर्टल का नाम Central Equipment Identity Register (CEIR) है।
इस पर जाकर आप अपने फोन को ब्लॉक कर सकते है और अपने फोन का पता लगा सकते है।
आप इस पोर्टल पर जाकर कुछ ऐसा कर सकते है की चोर आपकी फोन को बेच भी नहीं पायेगा,हो सकता है कि चोर आपकी फोन वापस भी कर दे।
या चोरी करना है छोड़ दे क्योंकि तब आपके उस फोन से उसका कोई फायदा नहीं होगा।
सरकार ने एक database त्यार किया है जिसमें सभी मोबाइलों की IMEI number दर्ज है।
सरकार द्वारा CEIR पहल के कार्यान्वयन के माध्यम से मुख्य लाभ मोबाइल हैंडसेट की रुकावट है जो खो गया है या चोरी हो गया है। मोबाइल फोन के ट्रैक IMEI नंबर द्वारा रखे जाएंगे जो भारत में अद्वितीय मोबाइल हैंडसेट के लिए निर्दिष्ट किए गए हैं और यदि आप केंद्रीय उपकरण जांच के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर ब्लॉक करते हैं तो आपका चोरी हुआ मोबाइल हैंडसेट किसी भी नेटवर्क कवरेज को प्राप्त नहीं कर पाएगा निकट भविष्य में किसी भी नेटवर्क कंपनी के साथ।
भारत के निवासियों के खोए हुए फोन को ट्रैक करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा CEIR के माध्यम से निम्नलिखित प्रक्रिया की जाएगी: -
- सबसे पहले, व्यक्ति को अपने मोबाइल हैंडसेट के नाम से एक एफआईआर भरनी होगी।
- सफल पुलिस सत्यापन के बाद, एफआईआर कॉपी व्यक्ति को दी जाएगी।
- तब व्यक्ति को DoT को एक हेल्पलाइन नंबर 14422 के माध्यम से सूचित करना होगा
- IMEI नंबर को DoT ब्लैकलिस्ट कर देगा।
अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए आपको सिर्फ CEIR पोर्टल पर जाना है और वाहा पर complain करनी है।
जैसे है आपकी equipment verify होगी तो आपके खोए हुए फोन को बंद कर दिया जाएगा और वो फोन अब किसी भी नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेगा।
इस पोर्टल का एक और फायदा है और ये उन के लिए को second hand phone खरीदते है।
जब भी आप कोई पुराना फोन खरीदते है तो एक डर बना होता है "कहीं ये फोन चोरी का तो नहीं?" 🤔
आप CEIR पर जाकर आप उस फोन को चेक कर सकते है की वो फोन blacklisted तो नहीं।
अगर फोन blacklisted है उसका IMEI NUMBER duplicate है तो आप उस फोन को ना खरीदे।
चलिए आपको बताते है कि आप अपने चोरी हुए या खोए हुए फोन की complain कैसे करें।
इसके लिए आपको सबसे पहले CEIR के पोर्टल https://ceir.gov.in पर जाना है।
CEIR Launched अब आपका Smart Phone चोरी होना बंद | Mobile का पता लगाने वाला CEIR Mobile Tracking Portal हुआ लॉन्च
वाहा पर आपको तीन options मिलेंगे -
- Block Stolen/Lost Mobile
- Un-Block Found Mobile
- Check Request Status
अगर आपको अपना मोबाइल ब्लॉक करना है तो Block Stolen/Lost Mobile पर क्लिक करें।
इसमें आपसे आपकी कुछ details मांगी जाएगी जैसे Mobile no.,IMEI no.,Phone किस ब्रांड का है और उसका model नंबर साथ है में आपको फोन का invoice यानी bill भी upload करनी होगी।
आपको ये भी बताना होगा फोन कहा और कब चोरी हुआ,किस state और district में चोरी हुआ,वहां का नजदीकी पुलिस स्टेशन कोंन सा है।
अगर आपने पहले पुलिस complain कर रखी है तो उसका copy भी upload करना होगा।
फिर अपनी identity के साथ इसे confirm करेंगे।
और आगे का काम पुलिस नहीं स्पेशल सरकार करेगी।
अभी ये पोर्टल सिर्फ दिल्ली और महाराष्ट्र के यूजर्स के लिए ओपन किया गया है बहुत जल्द ये आप के भी शहर में चालू हो जाएगा।
CEIR To find your lost or stolen mobile phone
ये पढ़े:
आपके फोन को ब्लॉक कर दिया जायेगा और वो किसी भी नेटवर्क पर काम नहीं करेगा।
भारत का दूरसंचार विभाग 2017 से केंद्रीय उपकरण पहचान पंजीकरण के लिए काम कर रहा था और फिर इसने एक शक्तिशाली पोर्टल विकसित किया है जिसके माध्यम से खोए हुए और चोरी हुए फोन को सीधे ट्रैक करने के लिए अवरुद्ध किया जा सकता है। यह सरल तकनीकों का उपयोग करके या बेहतर आईएमईआई नंबर के रूप में जाना जाता है जो कि प्रत्येक हैंडसेट की एक विशिष्ट पहचान संख्या है जिसे भारत में बहुत लंबे समय से बेचा गया है। तो, रजिस्टर के माध्यम से यह उन सभी लोगों के लिए एक महान उपचार होगा जो अपना सेल फोन खो चुके हैं या उनके सेल फोन को किसी ने चोरी कर लिया है।
अगर search team को कोई भी information मिलेगी तो वो सीधे आप तक पहुंचा दी जाएगी।
अगर फोन आपको मिल जाता है तो आप दोबारा से इस पोर्टल पर जाकर अपने फोन को unblock कर सकते है।
यही थी नए साल की उपहार...
Technology बढ़ रही है Telicome Government आपके साथ है।
अब फोन चोरी होने से बचाएं।
सतर्क रहें,आपकी फोन आपकी जिम्मदारी है।
शेयर करें अच्छा लगा तो दूसरों को भी aware करें।
कुछ पूछना है तो Comment करें...
#SpreadAwareness
Share Now
Comments
Post a Comment