क्या आपका पासवर्ड सुरक्षित है? क्या आपने भी अपने नाम की पासवर्ड लगा रखी है? क्या आपने अपने मोबाइल नंबर को अपना पासवर्ड बना रखा है? पासवर्ड को सुरक्षित कैसे करें - ट्रेंडिंग ज्ञान अगर आपने कुछ ऐसा ही किया है तो आपको यह आर्टिकल जरुर पढ़ना चाहिए। लेकिन आज के दौर में लोग पढ़ना कहां चाहते हैं! खैर किसी और लेख में मै बताऊंगा की आपको यूट्यूब पर देखने से ज्यादा पढ़ने पर क्यू विश्वास करना चाहिए। आपकी पूरी सम्पत्ति खतरे में जा सकती है अगर आपका पासवर्ड सुरक्षित नहीं है तो। जी हां, आपने सही सुना आपकी पूरी सम्पत्ति। सावधानी ही है एक मात्र उपाय, जो खतरों से हमें बचाए। अब आपके मन में यह सवाल आएगा की मेरा तो एक छोटा पासवर्ड है, उससे कोई कैसे मेरा पूरा सम्पत्ति उड़ा ले जा सकता है। तो मै यह सब स्पष्ट करूंगा एक एक कर के, मै आपको यह भी बताऊंगा की आपकी पासवर्ड सुरक्षित है या नहीं? अगर नहीं है, तो पासवर्ड को सुरक्षित कैसे करें ? हैकर्स को तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो यह आर्टिकल पढ़ लीजिए। ये पढ़े: हैकर्स कैसे होते है और असली हैकिंग कैसे होती है? शुरू करते है आपके पासवर्ड कि सुरक्ष...
Trending Gyan - A multi-niche blog with trending gyan (facts, Social Awareness, Social Media, Technology and Cyber Security)