इस जिंदगी में कल क्या होगा किसी को नहीं पता। ऐसे में हमारे भविष्य कि रक्षा करने के लिए तथा हमपर आने वाली आर्थिक संकटों से मुक्त करने के लिए बहुत सारे इंश्योरेंस कंपनियां स्थापित की गई हैं। उससे पहले ये जरूर जानना चाहिए कि आखिर यह इंश्योरेंस होता क्या है?- इंश्योरेंस का सरल मतलब जोखिम से सुरक्षा करना होता है। इसे बीमा भी कहते है। आपने अक्सर सुना होगा स्वास्थ्य बीमा , जीवन बीमा , घर का बीमा , वाहन बीमा , फसल बीमा इत्यादि ये सब मुख्य बीमा के उदाहरण हैं। वाहन बीमा, गृह बीमा और जीवन बीमा बीमा क्या है? संभव है कि आपको कभी न कभी भविष्य में किसी भारी नुकसान से सामना हो। अगर आपने अपना बीमा करवा रखा है तो ये बीमा आने वाले नुकसान की आशंका से निपटने में आपकी मदद करेगा। दरअसल हमें नहीं पता होता कि कल क्या होगा, इसलिए हम बीमा पॉलिसी करवाते हैं। जिसके जरिये हम भविष्य में संभावित नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हैं। मान लीजिए सोहन लाल जी ने स्वास्थ्य बीमा करवा रखा है और एक दिन उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गई जिसमे इलाज में उन्हें बहुत रुपए कि जरूरत हुई। ऐसे में सोहन लाल जी की इलाज कि रकम वो इंश्य...
Trending Gyan - A multi-niche blog with trending gyan (facts, Social Awareness, Social Media, Technology and Cyber Security)