Poem on Naukari एक कवीता नौकरी पर बड़ी हसीन होगी तू ऐ! नौकरी सारे युवा आज तुझपे ही मरते हैं। सुख चैन खोकर चटाई पर सोकर सारी रात जगकर पन्ने पलटते हैं।📖 दिन मे तहरी और रात को मैगी आधे पेट ही खाकर तेरा नाम जपते हैं🎂 सारे युवा आज तुझपे ही मरते हैं। अंजान शहर में छोटा सस्ता रूम लेकर🏡 किचन,बेडरूम सब उसी में सहेज कर चाहत में तेरी अपने माँ-बाप और 👪 दोस्ती से दूर रहते हैं ।👫👬 राशन की गठरी सिर पे उठाए अपनी मायूसी और मजबूरियाँ खुद ही छुपाए खचाखच भरी ट्रेन में बिना🚅🚃🚃 टिकट के रिसक लेके आज सफर करते हैं।🚂🚃🚃 सारे युवा आज तुझपे ही मरते हैं। ईनटरनेट,अखबारों मे तुझको तलाशते📰📱 तेरे लिए पत्र पत्रिकाएँ पढ़ते-पढ़ते 💲 बत्तीस साल तक के जवान कुँवारे फिरते हैं।😔 तु कितनी हसीन है ऐ ! नौकरी 👈 सारे युवा आज तुझपे ही मरते हैं😡 ये पढ़े: Life-changing Success Mantra Best Picture For WhatsApp DP Long and Stylish Facebook Comments Please Stop Stubble Burning in Bihar CEIR - Lost Mobile Tracker Portal Interesting ...
Trending Gyan - A multi-niche blog with trending gyan (facts, Social Awareness, Social Media, Technology and Cyber Security)