Vedantu app kya hai और Kaise use Kare in Hindi Vedantu एक भारत में बना e-learning app है, जिसका उपयोग कर आप class 1 से class 12 तक का live classes कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में यह भारत का सबसे तेज़ी से उभरता एजुकेशनल प्लेटफार्म है। आप लाइव क्लासेज के साथ साथ study material भी प्राप्त कर सकते हैं। क्लास 1 से क्लास 12 तक के बच्चों के लिए Scholarship, Quiz, Test इत्यादि जैसे सुविधाएं मौजूद है। Vedantu App में ICSE, CBSE, IIT, JEE, NEET या किसी अन्य बोर्ड के अनुसार study materials उपलब्ध है। आपको इस आर्टिकल में Vedantu App के बारे में पर्याप्त जानकारियां मिलेंगी, अब बताते है कैसे इस एप्प को use करना है। Vedantu app kya hai | kaise use kare Vedantu App कैसे use करें? Vedantu ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर में जाकर Vedantu App को इनस्टॉल करना होगा। Vedantu App open करने पर आपसे कुछ permission मांगा जाएगा जैसे device location, आपको इसे access कर देना है। Vedantu आपकी लोकेशन का सम्मान करता है और वो किसी और के साथ आपके लोकेशन को शेयर नहीं करेगा। आप सुनिश्चित क...
Trending Gyan - A multi-niche blog with trending gyan (facts, Social Awareness, Social Media, Technology and Cyber Security)